EntertainmentFeature

बी-टाउन के 10 सेलेब्स की मेंहदी से लेकर रिसेप्शन तक की ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं मनीष मल्होत्रा

जब कभी बेस्ट फैशन डिजाइनर की बात होती है तब मन में सबसे पहला नाम जो आता है वो मनीष मल्होत्रा का है। वह केवल क्लॉथ डिजाइनर नहीं बल्कि ज्वैलरी डिजाइनर और स्टाइलिस्ट भी है। वह किसी को भी उनके अनुसार नया लुक देने में माहिर है। मनीष मल्होत्रा फैशन इंडस्ट्री में किसी की पहचान के मोहताज नहीं है, जो करीब तीन दशकों से ज्यादा समय से फैशन की दुनिया पर राज कर रहे है। उनका अपना ही एक लेबल है, वह इस इंडस्ट्री में बेहद ही मशहूर है। बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियां मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए ड्रेसेस पहनना पसंद करती है।

Advertisement

1- उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर से शादी की है। अपनी शादी में उन्होंने वेडिंग ड्रेस मनीष मल्होत्रा से ही डिजाइन कराए थे। उन्होंने अपनी शादी में ट्रेडिशनल रेड साड़ी लहंगा पहना था।

2- प्रीति ज़िंटा

प्रेमी जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद मुंबई में अपनी भव्य शादी के रिसेप्शन के लिए बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा ने मनीष मल्होत्रा के ​​द्वारा डिज़ाइन किए लाल सिंगल शोल्डर गाउन को पहना था। गाउन पर की गई कढ़ाई बेहद आकर्षक है, उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और मेकअप मिनिमल रखा था।

Advertisement

3- करीना कपूर ख़ान

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए मनीषा मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया हुआ एक आलीशान टू-पीस सेट कैरी किया था। उन्होंने एक हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते के साथ रानी गुलाबी घाघरा और मैचिंग दुपट्टा पहन रखा था।

 4- गौहर ख़ान

बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान अभिनेता, डांसर एंड कॉन्टेंट क्रिएटर जैद दरबार के साथ साल 2020 में शादी के बंधन में बंधी थी। अपनी शादी में उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था।

5- करिश्मा कपूर

अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन के लिए वेडिंग ड्रेस पहनी थी। उन्होंने 29 सितंबर 2003 को अपने बचपन के दोस्त और एक व्यवसायी संजय कपूर के साथ शादी की थी। करीना की तरह ही उनकी बहन करिश्मा को भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए ड्रेस बेहद पसंद किया है। उन्होंने गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर भारी गोल्डन कढ़ाई की थी।

Advertisement

6- आमना शरीफ़

बॉलीवुड अभिनेत्री आमना शरीफ़ ने अपने वेडिंग ड्रेस के लिए मनीष मल्होत्रा को ही चुना। उन्होंने गुलाबी दुपट्टे के साथ गहरे नीले रंग का मखमली लहंगा पहना था।

7- जेनेलिया डिसूज़ा

अपने संगीत समारोह में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza) ने भी मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन हुई ड्रेस को चुना था। उन्होंने मनीष मल्होत्रा का वाइट कलर का खूबसूरत भारी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था, जिस पर शानदार हाई लाइट वर्क और कॉन्टास्टिंग बॉर्डर था। मनीष के इस ड्रेस में वह बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहीं थी।

8- अनुष्का रंजन

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने प्रसिद्ध डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ख़ूबसूरत कलेक्शन में से लैवेंडर लहंगा पहनने का निर्णय किया था। अभिनेत्री ने आदित्य सील से शादी की है।

Advertisement

9- आलिया भट्ट

मनीष मल्होत्रा के कस्टम पिंक लहंगे में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेहद खूबसूरत लग रही थी। यह ड्रेस उन्होंने अपनी मेहंदी में पहनी थी। हालांकि उन्होंने शादी वाले दिन सब्यसाची का कलेक्शन चुना था।

10- भावना पांडे

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सबसे पहला वेडिंग ड्रेस चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे के लिए डिजाइन किया था। इसके अलावा उन्होंने खुद ही यह बात कही है कि भावना पांडे एक सेलेब्रिटी एंटरप्रेन्योर हैं.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button