विक्रम वेधा: एक साथ फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे ऋतिक रोशन और सैफ अली खान?

ऋतिक रोशन इन दिनों सैफ अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज होने को लेकर बेहद उत्साहित है। इन दोनों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। ऋतिक और सैफ एक-दूसरे के साथ पहली बार काम कर रहे है। एक कारण भी है कि दर्शक भी इन दोनों को साथ में देखने के लिए उत्सुक है। इस फिल्म में ऋतिक और सैफ के अलावा राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सराफ, योगिता बिहानी और शारिब हाशमी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में है जबकि सैफ अली खान एक सख्त पुलिस वाले की भूमिका अदा कर रहे है।
विक्रम वेधा में प्रमोशन में ऋतिक और सैफ अली खान को नहीं देखा साथ
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म का प्रचार कम से कम किया गया है। लेकिन ट्रेलर और गानों के लिए शुक्रिया, जिन्होंने ने रिलीज होने से पहले एक बड़ी चर्चा पैदा कर दी है।
Vikram Vedha: Hrithik Roshan and Saif Ali Khan not promoting the film together for THIS reason? [Exclusive]
#EntertainmentNews #HrithikRoshan #SaifAliKhan #VikramVedha
https://t.co/bGqfdZikJ6Advertisement— Bollywood Life (@bollywood_life) September 27, 2022
अधिकतर ऐसा देखने को मिलता है कि जब दो हीरो वाली कोई भी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो हमेशा ही दोनों कलाकार एक साथ में आते है। और उस फिल्म का प्रमोशन करते है। हालांकि विक्रम वेधा के साथ ऐसा देखने को नहीं मिला है। ऋतिक अगर किसी कार्यक्रम में फिल्म का प्रचार कर रहे है तो वहां सैफ नहीं होते है। और जब सैफ प्रचार कर रहे होते है तो ऋतिक गायब हो जाते है। तो इसका मतलब क्या निकाला जाए, कि दोनों अभिनेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है? खैर, इसका कोई जवाब नहीं है।
फिल्म में ऋतिक और सैफ एक-दूसरे के खिलाफ खड़े है।
ऋतिक और सैफ अली खान के बीच सब कुछ ठीक है। लेकिन बॉलीवुड लाइफ ने इसके पीछे की सच्चाई को जान लिया है, कि यह केवल एक मार्केटिंग स्टैटेजी है। इस फिल्म में ऋतिक और सैफ को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया है। इसका कारण यह है कि निर्माता प्रचार के दौरान अपनी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती को दिखाना नहीं चाहते है। इसे भी उनके साथ में फिल्म का प्रमोशन ना करने के पीछे वजह बताई जा रही है।
VIKRAM VEDHA 🔥🔥#VikramVedha is all set to create a record..For the first time in the history of Bollywood, a Hindi film will get an extensive release in 100+ countries globally..Film stars #HrithikRoshan, #SaifAliKhan and #RadhikaApte which will release on 30 September 2022. pic.twitter.com/v3swbPIifm
— The Box Office (@theboxoffice_45) September 15, 2022
Advertisement
खैर, हमको यही कहना होगा कि निश्चित रूप से यह एक बेहद ही दिलचस्प रणनीति है। ऐसा ही वॉर के प्रमोशन के दौरान भी किया गया था और इसने भी एंटरटेनमेंट न्यूज़ में भी जगह ना ली थी। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने भी एक साथ फिल्म का प्रचार नहीं किया था, लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद एक सफलता कार्यक्रम आयोजित किया था और दोनों कलाकार इसी के लिए एक साथ आए थे। तो उम्मीद करते है कि विक्रम वेधा के रिलीज होने और सफल होने के बाद फिल्म के निर्माता एक कार्यक्रम की योजना भी बनाते है जहां हमें ऋतिक और सैफ साथ में देखने को मिलते है।
फिल्म विक्रम वेधा के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है । फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग की अच्छी रिपोर्ट रही है। हाल ही में राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और करीना कपूर खान ने यह फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर अपनी समीक्षा शेयर भी की है। जहां सीनियर रोशन ने इसे शानदार कहा है तो वहीं करीना ने ब्लॉकबस्टर पोस्ट किया है।