फिल्म फ्लॉफ होने के बाद इन 5 सुपरस्टार्स को करनी पड़ी अपनी फीस में कटौती

आज- कल बॉलीवुड मंदी से जूझ रहा है। साथ ही, सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood ट्रेंड चल रहा है, जो फिल्मों को नुकसान पहुंचा रहा है। फिल्म जितने ज्यादा बजट में बनती है, उस फिल्म में काम करने वाले सितारे भी करोड़ों रुपये चार्ज लेते हैं। कई बार देखा जाता है कि फिल्म हिट होने के बाद एक्टर्स अपनी फीस बढ़ा देते हैं। लेकिन कई बार जब एक्टर्स बार-बार फ्लॉप फिल्में देने लगते है तो उसके बाद उन्हें फीस में कटौती का सामना भी करना पड़ता है। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे 5 एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों के बाद अपनी फीस घटाई है।
1.) आयुष्मान खुराना:
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स आयुष्मान खुराना इस साल कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ बॉक्सऑफिस में कुछ खास नहीं चलीं है।
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए फीस में काफी कटौती की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान अब एक फिल्म के लिए 25 करोड़ की जगह 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्मों के प्रोड्यूसर्स ने उनको ऐसा करने को कहा है।
2.) टाइगर श्रॉफ:
कोरोना महामारी के बाद से टाइगर के करियर की रफ्तार भी धीमीं पड़ गई है। टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ फ्लॉप होने के बाद से ही उनकी फीस घट गई है। खबरों की मानें तो एक्टर को उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर ने फीस कम करने को कहा है।
टाइगर अपनी एक फिल्म के लिए जहाँ 35 से 45 करोड़ चार्ज करते थे अब वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ के लिए 25 करोड़ ही चार्ज कर रहे हैं।
3.) अक्षय कुमार:
साल 2022 अक्षय के लिए बहुत बुरा गया है। बॉक्सऑफिस में इस साल उनकी एक भी फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अपनी फीस में कटौती की है।
अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं। अक्षय एक फिल्म के लिए लगभग 100 से 110 करोड़ रुपए लेते हैं। लेकिन अपनी फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है।
4.) विजय देवरकोंडा:
विजय देवराकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इससे फिल्म के प्रोड्यूसर को काफी नुकसान हुआ है।
विजय एक फिल्म के लिए लगभग 6 से 7 करोड़ तक चार्ज करते थे। विजय ने ‘लाइगर’ के लिए 35 करोड़ रुपये फीस ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फ्लॉफ होने के बाद विजय ने प्रोड्यूसर को अपनी फीस से 6 करोड़ रुपए लौटा दिए हैं। विजय के इस कदम से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
5.) आमिर खान:
बॉलीवुड बायकॉट का असर धीरे-धीरे अब सुपर स्टार्स पर भी होने लगा है। बाकी स्टार्स की तरह अमीर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।
फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग फीस छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं आमिर ने फिल्म को लेकर हुए सभी नुकसान की भरपाई करने का फैसला भी किया था। साथ ही, ऐसी चर्चा है कि अपनी आने वाली फिल्मों के लिए आमिर खान ने फीस में कटौती कर दी है।