ये 5 स्टार किड्स हैं अपने मम्मी-पापा की कार्बन कॉपी, तस्वीरें पुराने जमाने की यादें करेंगी ताजा

अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे भी अपने माता-पिता की तरह सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर आय दिन बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चों की तस्वीरें सामने आती हैं। वहीं कई स्टार किड्स (Star Kids) तो हूबहू अपने मम्मी-पापा के समान लगते हैं। इस लिस्ट में कुछ नामी स्टार किड्स (Star Kids) शामिल हैं। जिन्हें अपने माता-पिता से फेम के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व भी उपहार स्वरुप प्राप्त हुआ है। तो आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार किड्स का नाम शामिल हैं:-
1.) शाहरुख़ खान और आर्यन खान
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का। आर्यन खान की न केवल शक्ल बल्कि बॉडी लैंग्वेज भी अपने पिता शाहरुख खान से हूबहू मिलती हैं, उन्हें शाहरुख़ खान से फेम के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व भी गिफ्ट में मिला हुआ है। यही नहीं कई फैंस को तो आर्यन और शाहरुख में से छोटे शाहरुख़ खान ही नजर आते हैं।
AdvertisementView this post on Instagram
2.) अमृता सिंह और सारा अली खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का है। जिन्हें उनकी माँ अमृता सिंह की कार्बन कॉपी बताया जाता है। इतना ही नहीं कई फैंस का तो कहना है कि ये माँ-बेटी कम बल्कि जुड़वाँ बहनें अधिक लगती हैं। सारा अली खान न केवल शक्ल ही नहीं, बल्कि काम में भी अपनी माँ अमृता पर गई हैं। जिन्होंने कम उम्र में ही अधिक फेम और दर्शकों का प्यार हासिल कर लिया है।
View this post on Instagram
Advertisement
3.) सैफ अली खान और इब्राहीम अली खान
कार्बन कॉपी किड्स की लिस्ट में अगला नाम है छोटे और नन्हें इब्राहीम अली खान का। जो अपने पिता सैफ अली खान पर गए हैं। आपको बता दें कार्बन कॉपी के नाम पर सैफ और इब्राहीम की जोड़ी को नंबर 1 जोड़ी के नाम से जाना जाता है। दरअसल इब्राहीम का न चेहरा बल्कि स्माइल और हेयर भी सैफ अली खान से हूबहू मिलते हैं। यही कारण है कि इब्राहीम को सैफ का क्लोन कहा जाता है।
View this post on Instagram
Advertisement
4.) शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान
इसी के साथ सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान अपनी माँ शर्मिला टैगोर की कार्बन कॉपी है। सोहा का चेहरा और उनकी चमचमाती हुई बड़ी-बड़ी आंखे अपनी माँ शर्मिला पर गई है। खान परिवार में एक कार्बन कॉपी ओर शामिल हैं। जिसमें करीना कपूर खान और तैमूर का नाम शामिल किया जाता है, तैमूर पूरी तरह से अपनी माँ करीना कपूर खान पर गए हैं।
5.) डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना
अगली कार्बन कॉपी वाली जोड़ी डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना की है। ये दोनों माँ-बेटी भी हूबहू एक दूसरे की फोटो कॉपी हैं। ट्विंकल अपनी माँ डिंपल से काफी मिलती-जुलती हैं और उन्हीं की तरह दिखती हैं। ट्विंकल खन्ना को छोटी डिंपल भी कह सकते है। आपको बता दे ट्विंकल खन्ना ने अपनी माँ डिंपल की तरह बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें जुल्मी, बादशाह, मेला, जोड़ी नंबर 1, जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram
Advertisement