बॉलीवुड की इन 5 हीरोइनों ने सलमान खान के साथ काम करने से कर दिया है इंकार
बॉलीवुड के शानदार एक्टर सलमान खान आज किसी इंट्रो के मोहताज नहीं, सलमान खान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं और यही वजह है कि सलमान खान को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
सलमान खान बॉलीवुड के एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं ऐसे में उनके के साथ काम करने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जो सलमान के साथ काम करने के लिए मना कर चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं की कौन हैं ये एक्ट्रेसेस जिन्हें सलमान खान के साथ काम नहीं करना है।
1.) ऐश्वर्या राय बच्चन:
ऐश्वर्या राय और सलमान खान कभी एक रिश्ते में हुआ करते थे। हालांकि, कंडीशंस कुछ ऐसी हुईं जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे के साथ अलग रहने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद से ये जोड़ी एक दूसरे के साथ कभी भी फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई।
2.) उर्मिला मातोंडकर:
फिल्म “जानम समझा करो” में एक साथ नजर आ चुके उर्मिला मातोंडकर और सलमान इस फिल्म के बाद कभी भी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर नहीं आए हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला मातोंडकर ने इस फिल्म के बाद सलमान खान के साथ काम करने से ही मना कर दिया था। हालांकि, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
3.) ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टर्स ट्विंकल खन्ना सलमान के साथ साल 1998 में फिल्म जब प्यार किसी से होता है में नजर आई थीं, हालांकि इसके बाद से ट्विंकल खन्ना और सलमान एक साथ कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं नजर आए हैं।
4.) सोनाली बेंद्रे:
सोनाली बेंद्रे के साथ सलमान “हम साथ साथ हैं” में नजर आ चुके हैं, हालांकि बाद में किसी वजह से सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद से यह दोनों एक साथ कभी भी स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं।
5.) दीपिका पादुकोण:
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं, दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस मानी जाती हैं।
ऐसे में उनके फैंस चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण और सलमान स्क्रीन पर एक साथ नजर आएँ, लेकिन दीपिका सलमान के साथ फिल्मों में काम करने से मना कर चुकी हैं और ऐसा एक बार नहीं बल्कि दीपिका ने ऐसा पांच बार किया है, आपको बता दें कि दीपिका ने सलमान के साथ ऑफर हुई 5 फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।