ऐश्वर्या से लेकर माधुरी दीक्षित तक बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की सुपरहिट हीरोइन
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और ग्लैरमस लुक्स के लिए हमेशा छाई रहती हैं। हालाँकि इंटरेस्टिंग बात ये है कि फ़िल्मी परदे पर खुबसूरत दिखने के लिए वह बहुत मेकअप करती हैं।
अगर इन एक्ट्रेसेस को आप बिना मेकअप के देखें तो भी ये बेहद खूबसूरत लगती हैं। आज इस पोस्ट के ज़रिए हम आपको बॉलीवुड की टॉप 9 एक्ट्रेसेस की विद आउट मेकअप की पिक्चर्स दिखाएंगे।
1) ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की बिना मेकअप की कई पिक्चर्स इंटरनेट पर मौजूद हैं। दरअसल ऐश ने साल 2018 के बाद से फ़िल्मी परदे से दूरी बना ली है। हालाँकि अब जल्द ही वह साउथ की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में विजय सेतुपति के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं।
2) माधुरी दीक्षित नेने
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बिना मेकअप भी असल जिंदगी में बहुत खूबसूरत लगती हैं। माधुरी दीक्षित नेने अभी भी एक्टिव हैं हाल ही में उन्होंने एक सीरीज की है जिसका नाक फेम गेम है और वे डांस रिएलिटी शो में भी जज का रोल निभा रही हैं। हालांकि अब उम्र के साथ उनके चहरे पर चेंजेज आ गये हैं।
3) जूही चावला
पूर्व मिस इंडिया जूही चावला अब 50 पार हो चुकी हैं और अब भी वे बिना मेकअप खूबसूरत लगती हैं अगर आप जूही चावला को बिना मेकअप के देखेंगे तो आप दंग रह जाएंगे। हालांकि अब उम्र के साथ एजिंग चहरे पर भी दिखने लगी है।
4) करीना कपूर खान
करीना कपूर खान नेचुरली बेहद सुंदर हैं और बिना मेकअप के उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अपनी कई फिल्मों में इन्होंने बिना मेकअप के कुछ सीन्स शूट किए हैं। ये फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं।
5) शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की भी बिना मेकअप फोटो सोशल मीडिया में देखने को अक्सर मिलती रहती हैं। इससे पहले ये सुपर डांसर की भी जज रह चुकी हैं। शिल्पा को बिना मेकअप भी देखा जाए तो वो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।
6) प्रियंका चोपड़ा जोनस
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की “देसी गर्ल” प्रियंका चोपड़ा जोनस को बिना मेकअप के पहचान पाना मुश्किल है , हाल में सरोगेसी के ज़रिए माँ बनी हैं और इसी वजह से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले लम्बे समय से बॉलीवुड से दूर हैं।
7) आलिया भट्ट
करीना कपूर खान के बाद आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मेकअप और बिना मेकअप दोनों में ही उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं। अभी उनकी हाल ही में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ” गंगुबाई खठीयावाडी” रिलीज़ हुई है।
8) काजोल
काजोल को अक्सर मुंबई की सड़कों पर विद आउट मेकअप के देखा जाता है। काजोल अभी कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। काजोल भी बिना मेकअप अच्छी लगती हैं।
9) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और एक्सट्रेमली टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालाँकि आप जब इस एक्ट्रेस को बिना मेकअप के देखेंगे तो आप दंग रह जाएंगे की ये बिना मेकअप भी बहुत खूबसूरत हैं। हमेशा सिंपल सोबर रहना पसंद करती हैं। दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी फिल्म “गहराईयां” के लिए काफी चर्चा में हैं।