अब कुछ ऐसी नजर आती है सोनपरी की ‘फ्रूटी’, खूबसूरती के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस हैं फेल

सोनपरी टीवी शो की सोना आंटी और अल्तु अंकल तो आपको याद ही होंगे साथ ही प्यारी ‘फ्रूटी’ भी जरूर याद होगी। सोनपरी में फ्रूटी का खूबसूरत किरदार निभाने वाली बच्ची का नाम है तन्वी हेगड़े।
30 साल की हो चुकी है अब ‘फ्रूटी’
भारतीय टीवी शो में अब तक के सबसे प्यारे चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक तन्वी हेगड़े को एक और मज़ेदार शो शाकालाका बूम बूम के कुछ एपिसोड्स में भी देखा गया था। सोनपरी देखने वाले कई फैंस यह जानकर थोड़ा हैरत में पड़ सकते हैं कि आपकी फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब 30 साल की हो चुकी हैं।
आप मे से बहुत कम लोगों को यह याद होगा कि सोनपरी में काम करने से पहले फ्रूटी यानी तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत रसना के लिए एक एडवरटाइमेंट कैंपेन से की थी। इसके बाद ही लोग उन्हें रसना गर्ल के नाम से भी जानने लगे थे।
गौरतलब है कि तन्वी हेगड़े जब मात्र 9 साल की थी तब उन्होंने माधुरी दीक्षित स्टारर एमएफ हुसैन के डायरेक्शन वाली गज गामिनी में बेबी शकुंतला का किरदार निभाया था। इस दौरान ही उन्हें, नेहा और इंदर कुमार स्टारर ‘राहुल’ में भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आयीं थीं।
आपको बता दें कि, बचपन में बहुत ही नटखट दिखाई देने वाली आपकी फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन फोटोज़ शेयर करतीं रहतीं हैं। तन्वी भले ही अब टीवी पर दिखाई नहीं देती हैं लेकिन अब भी उनके पास बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
आइये देखें, फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े की कुछ अनदेखी फोटोज़:



