ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने इस अनोखे और अपरंपरागत निमंत्रण के साथ सभी को अपनी शादी में किया आमंत्रित
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। अली फजल बॉलीवुड अभिनेता है। इन दोनों की शादी को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी। शादी के वेन्यू से लेकर डेट तक की खबर सबके सामने आ चुकी है। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर इनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। वहीं दूसरी ओर अब इस जोड़े की शादी के निमंत्रण पत्र को लेकर जानकारी सामने आ रही है। इस कपल ने अपनी शादी के कार्ड को बिल्कुल अनोखे तरीके से डिजाइन करवाया है। जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।
Richa Chadha and Ali Fazal invite everyone to their wedding with this quirky and unconventional invitation; see pic https://t.co/bA2Wbtd3BY https://t.co/aywIMdCdVA
— Dj Sunshine (@djsunshineremix) September 21, 2022
Advertisement
शादी के निमंत्रण पत्र की देखने को मिली एक झलक
ऋचा चड्ढा और अली फजल दोनों ही अपनी अनोखी और अपरंपरागत परियोजनाओं के लिए जाने जाते है। और उनकी यही बात शादी के लिए चुनी गई शैलियों में भी दिखती है। फुकरें के अभिनेताओं के कुछ ही हफ्तों में शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है और हाल ही में हमें उनके शादी के निमंत्रण पत्र की एक झलक देखने को मिली है। जिसको पुनीत गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है। निमंत्रण पत्र में सेव-द-डेट फिल्म पोस्टर के तत्व है। जिसमें एक बहुत छोटा शहर है जिसमें ऋचा और अली के रेखाचित्र है।
Richa Chadha and Ali Fazal invite everyone to their wedding with this quirky and unconventional invitation; see pic : Bollywood News – Bollywood Hungama https://t.co/8NRaysRU2z
Advertisement— World News Guru (@worldnews_guru) September 21, 2022
इस कपल के एक करीबी सूत्र के द्वारा ना केवल हमें निमंत्रण पत्र की एक झलक देखने को मिली बल्कि यह भी कहा गया, कि अभिनेता की जोड़ी को अपनी शादी को डिजाइन करने के लिए एक दोस्त मिल गया है। जिसने कस्टम ने अपने चेहरे को किट्सची पॉप आर्ट डिजाइन में स्कैच किया है। इस निमंत्रण में माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो का अहसास दिया गया है। जिसमें लिखा है कि युगल मैच एक पारंपरिक साड़ी में घूंघट के साथ ऋचा के विचित्र स्कैच के साथ जब अली का सूट-बूट के अवतार में स्कैच देखा जात है। क्योंकि दोनों को एक साइकिल पर सवारी करते हुए देखा जाता है।
स्कैच बनाने के बारे में डिजाइनर पुनीत गुप्ता ने बोले
इस आगे सूत्र ने कहा, कि अभिनेता ऋचा और अली फजल (Ali Fazal ) की जोड़ी पारंपरिक पसंद करने वाले नहीं बल्कि अनूठे व्यक्तित्वों क उस तरह की शादी में बुना जाता है जो वह चाहते है। यहां तक कि उनकी शादी के आस पास के तत्व भी अद्वितीय ही है कि वह कौन है। यह एक सर्व विदित तथ्य है कि दोनों ही कलाकार विचित्र है और उनके पास एक अद्वितीय सौंदर्य का बोध है। उनके लिए स्कैच बनाने के बारे में बोलते हुए डिजाइनर पुनीत गुप्ता कहते है, कि सेव-द-डेट 80 के बच्चे होने का जश्न मनाने और विटेंज इंडियन पोस्टर आर्ट से प्रेरणा लेने के बारे में है। रेट्रो ट्विस्ट और बॉलीवुड टच के साथ कपल पर एक बहुत ही अलग और अनोखे रूप से अभिनय करना भी बेहद ही दिलचस्प है।
कोरोना महामारी के चलते शादी की थी स्थगित
बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा और अली फजल, जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपनी शादी को स्थगित कर दिया था। अब उन्होंने अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया है। दिल्ली और मुंबई में होने वाले कुछ समारोह के साथ इस कपल की शादी एक बड़ी भारतीय शादियों में से एक होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे मुंबई में एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बध जाएंगे। इसके बाद वह शहर के साथ-साथ दिल्ली में भी रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन करेगे।