बसंती की धन्नों से लेकर बाबूराव की धोती तक, बॉलीवुड फ़िल्मों के 11 जबरदस्त Combo
बॉलीवुड की फिल्में केवल तीन चीजों पर ही टिकी होती है एंटरटेनमेंट…एंटरटेनमेंट…एंटरटेनमेंट । इसीलिए फिल्म में कोई सीन हो या गाने, किरदार हो या फिर कोई चीज़, जानवर हो या पक्षी हर एक चीज़ याद रह जाती है। फिल्में हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गई है। जिसके बिना जिंदगी आधी-अधूरी सी लगती है। ऐसा लगता है कि अगर ये फिल्में नहीं हो तो शायद हमारी लाइफ में एक खालीपन सा आ जाए। अच्छा यह बताइए कि फिल्मों में स्टार्स के अलावा कभी किसी और चीज पर गौर दिया है। जो इन स्टार्सों के साथ फिल्म में दिखती है और अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड Combo के बारे में बताते है जो उतने ही प्रसिद्ध हुए जितनी कि फिल्में ।
1- बसंती-धन्नो, फिल्म शोले (Sholay)
शोले फिल्म का एक- एक किरदार , एक- एक डायलॉग्स और एक- एक सीन आज भी दर्शकों को याद होगा। फिल्म में डाकुओं से अपनी इज्जत बचाने के लिए घोड़े को दौड़ाती बसंती भी सभी को याद होगी। उसमें बसंती के घोड़े का नाम धन्नो था।
2- भास्कर बैनर्जी-स्टूल, फिल्म पीकू (Piku)
2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू एक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म में अमिताभ दीपिका के पिता की भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म से भी हमें भास्कर बैनर्जी और स्टूल का एक अच्छा और यादगार Combo मिलता है।
3- जॉर्डन-गिटार, फिल्म रॉकस्टार (Rockstar)
फिल्म रॉकस्टार 2011 में रिलीज हुई एक संगीत रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली है। फिल्म में रणबीर कपूर की जिंदगी ही संगीत से जुड़ी है। जॉर्डन का एक सपना होता है कि वह एक दिन रॉक वर्ल्ड के बादशाह बने। भोली सूरत और साधारण पहनावे के चलते उनके दोस्त अक्सर उनके संगीत का मजाक बनाते है और वह हर समय हाथों में गिटार लेकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश में लगा रहते है।
4- रोहन-जादू, फिल्म कोई मिल गया…! (Koi Mil Gaya!)
2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म कोई मिल गया का जादू तो सभी को याद होगा। फिल्म में एक एलियन और इंसान का दोस्ती की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म से हमे एक ओर Combo मिला, रोहन –जादू का।
5- जय-सिक्का, फिल्म शोले (Sholay)
शोले फिल्म में जय, वीरू, गब्बर, बसंती और ठाकुर सभी किरदार सभी को याद होंगे। फिर तो सभी को जय को वो सिक्का भी याद होगा, जिसे वह हर समय अपने साथ रखता था। जिसमें दोनों तरफ हेड ही होता है। फिल्म के अंत में अपने दोस्त वीरू की जान बचाने के लिए जय अपनी जेब से वहीं सिक्का निकालता है और जीत का दावा कर अपने दोस्त को वहां से जान बचाकर चले जाने को कहता है।
6- रघू-50 तोला और भाईगिरी, फिल्म वास्तव (Vaastav)
संजय दत्त और नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की फिल्म वास्तव साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नम्रता शिरोडकर, संजय नार्वेकर, मोहनीश बहल, परेश रावल, रीमा लागू और शिवाजी साटम दिखाई दिए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में रघू का 50 तोला और भाईगिरी का प्रसिद्ध डायलॉग्स थे।
7- मुरली उर्फ़ मुन्ना भाई-जादू की झप्पी, फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)
शायद मुरली की वो जादू की झप्पी आप सभी को आज भी याद होगी। 2003 में रिलीज हुई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ने मुरली की भूमिका निभाई थी। फिल्म में मुरली सभी के दिल में जादू की झप्पी से अपनी जगह बना लेता था। और
8- राज आर्यन-वायलिन, फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein)
2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें के राज आर्यन और उनके वायलिन तो सभी को याद होगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते है कि इस इमारत की नींव बहुत मजबूत है जिसे कोई भी राज आर्यन हाथों में वायलिन और चेहरे पर हंसी लिए नहीं हिला सकता है।
9- राधे-हेयरस्टाइल, फिल्म तेरे नाम (Tere Naam)
फिल्म तेरे नाम में सलमान खान ने राधे की भूमिका निभाई थी। और उनका हेयर स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक है। यहां तक कि आज भी राधे का वो हेयरस्टाइल छोटे शहरों की शान है। जिसे लोग नहीं भूले है।
10- राजा-चश्मा, फिल्म दूल्हे राजा (Dulhe Raja)
1998 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा हर्मेश मल्होत्रा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में राजा का किरदार तो याद ही होगा। तो फिर उनका चश्मा लोग कैसे भुला सकते है।
11- बाबूराव-धोती फिल्म हेरा-फेरी (Hera-Pheri)
2000 में रिलीज हुई हेरा-फेरी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में बाबू भाई आपनी धोती खुल गई ये डायलॉग. शायद ही कोई भूला हो।