Entertainment

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही लेंगे सात फेरे, खास शख्स ने बताई शादी की तारीख

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही शादी (RK-Alia Marriage) के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले मीडिया और फैंस अक्सर यह सवाल करते थे कि रणबीर और आलिया की शादी कब है? (When is Ranbir and Alia’s wedding?) शनिवार को आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है, कि आलिया भट्ट और रणबीर 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को 2017 से ही डेट कर रहे हैं। इस बात को लेकर मीडिया में खूब चर्चा भी हो रही थी, लेकिन दोनों ही इस बात को अफवाह बताकर टाल दिया करते थे।

इसके बाद जब वे मई 2018 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में एक साथ पहुँचे तो उनके डेटिंग की खबरों ने और भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया।

Advertisement

हालांकि बाद में रणबीर ने खुद इन खबरों को सच बताया और मीडिया को इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि 2020 में ही दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले थे, लेकिन COVID-19 के चलते उन्होंने इसे आगे के लिए टाल दिया।

रणबीर और आलिया की शादी कब है?

जब मीडिया ने रॉबिन भट्ट ने पूछा कि “रणबीर और आलिया की शादी कब है?” तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रणबीर और आलिया की 14 अप्रैल को है। इससे ठीक एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को मेंहदी का प्रोग्राम होगा। इसके अलावा यह शादी समारोह रणबीर के बांद्रा वाले घर ‘वास्तु’ में आयोजित किया जाएगा।

हालांकि शुक्रवार को जब मीडिया वालों ने रणबीर की माँ नीतू कपूर से उनके शादी की तारीख के बारे में पूछा तो उन्होंने “भगवान जाने” कहते हुए इस बात को टाल दिया था। लेकिन शनिवार को रॉबिन की तरफ से किए गए इस खुलासे ने मीडिया और फैंस की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Advertisement

आलिया से पहले रणबीर कपूर कर चुके हैं कई हसीनाओं को डेट

गौरतलब हो कि रणबीर कपूर इससे ठीक पहले कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे, लेकिन किसी कारणवश दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर आलिया भट्ट के साथ उनके रिश्ते जुड़ गए। कैटरीना ने भी पिछले साल विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली।

इतना ही नहीं रणबीर का नाम हर उस अभिनेत्री के साथ जुड़ता रहा है, जिनके साथ उन्होंने अपने फिल्मों में काम किया है। आलिया और कैटरीना से पहले वे सोनम कपूर, नरगिस फाखरी और दीपिका पादुकोण जैसी चर्चित अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं।

इनके अलावा अवंतिका मालिक, माहिरा खान, नंदिता महतानी और एंजेला जॉनसन जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्तों का खुलासा नहीं किया।

Advertisement

आलिया भी कर चुकी हैं कई हस्तियों को डेट

रणबीर कपूर से मिलने से पहले आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा, रमेश दुबे, केविन मित्तल और अली दादरकर को भी डेट कर चुकी हैं। हालांकि जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ के करीब होने के चलते आलिया ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था, जबकि रमेश दुबे हाईस्कूल में उनके क्लासमेट थे। इसके अलावा केविन मित्तल जाने-माने उद्योगपति सुनील मित्तल के बेटे हैं, जिनसे उनकी मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी।

 

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button