EntertainmentFeature

निर्माता एकता कपूर के 7 सुपर फ्लॉप सीरियल्स

एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की कंटेंट क्वीन माना जाता है। उन्होंने अपने धारावाहिकों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है यहां तक कि कई ऐसे स्टार भी रहे है जिन्होंने एकता के सीरियल्स से ही लोकप्रियता प्राप्त की थी और अब इंडस्ट्री पर छाए हुए है। एकता को टीवी इंडस्ट्री में 2 दशकों से ज्यादा का समय हो चुका है

Advertisement

एकता कपूर को टीवी जगत में इनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे सीरियल बनाए है जो आज भी दर्शकों के जहन में है, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, कुमकुम भाग्य जैसे कई सीरियल है जो सुपरहिट हुए थे। लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सीरियल ऐसे भी बनाए है जो सुपर फ्लॉप साबित हुए है। तो आइए आपको एकता कपूर के सुपर फ्लॉप सात सीरियल्स के बारे में बताते है।

1- इतना करो ना मुझे प्यार

‘इतना करो ना मुझे प्यार’ सीरियल में एकता ने डॉक्टर नील और रागिनी के तलाक होने के बाद में दोबारा प्यार होने की कहानी की दिखाया था। इस धारावाहिक की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन आगे की कहानी दर्शको को खुश करने में सफल नहीं हो पाई और उनको यह सीरियल बंद करना पड़ा। यह धारावाहिक सोनी टीवी पर साल 2014 में प्रसारित हुआ था।

Advertisement

2- बेताब दिल की तमन्ना हैं

2009 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ ‘बेताब दिल की तमन्ना हैं’ (Bayttaab Dil Kee Tamanna Hai )एक पारिवारिक प्रेमकहानी धारावाहिक है। इसका निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया है। इस धारावाहिक में करण कुंद्रा, अमन वर्मा और उर्वशी ढोलकिया जैसे कई टीवी इंडस्ट्री के स्टार नजर आए थे। लेकिन 4 महीनों में ही इस सीरियल का डब्बा गोल हो गया था.

3- ये कहां आ गए हम

एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित सीरियल ये कहाँ आ गए हम एंड टीवी पर 2015 में प्रसारित किया गया था। इस सीरियल में करण कुंद्रा और सानवी तलवार जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।लेकिन दर्शकों को इस सीरियल की कहानी बिल्कुल भी नहीं भाई।

4- परदेस में है मेरा दिल

2016 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ ‘परदेस में है मेरा दिल’ एक पारिवारिक प्रेमकहानी धारावाहिक है। इसका निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया है। अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani) और दृष्टि धामी सीरियल में लीड रोल में नजर आए थे। दरअसल इसको फिल्म परदेस की थीम पर बनाया था लेकिन एकता का विचार काम नहीं आया।

Advertisement

5-  अजीब दास्तां है ये

लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल से 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।इस सीरियल का शीर्षक एक भारतीय फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई के गाने से प्रेरित है। इस टीवी सीरियल में सोनाली के साथ मशहूर अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थे लेकिन फैन्स को सीरियल की कहानी पसंद नहीं आई और एक साल में ही एकता को इसे बंद करना पड़ा.

6- कुछ इस तरह

नवंबर 2007 से लेकर अगस्त 2008 तक सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाली टेलीविजन श्रृंखला ‘कुछ इस तरह’ में आकाशदीप सहगल,डिंपल झांगियानी और अनुज सक्सेना समेत टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने काम किया था। यह सीरियल शुरुआत में दर्शकों को बेहद पसंद आया था। लेकिन फिर फैंस इस सीरियल की कहानी से बोर हो गए।

7- ब्रह्मराक्षस

ब्रह्मराक्षस-जग उठा शैतान (Brahmarakshas)  हिंदी धारावाहिक है जिसका पहला सीजन 2016 में रिलीज किया गया था। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर दोनों ने मिलकर किया है। धारावाहिक ब्रह्मराक्षस का पहला सीजन बेहद ही शानदार रहा था। जिसके बाद एकता ने इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया था। लेकिन इस बार वह दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर सकी और कुछ ही एपिसोड के बाद उन्हें इसको बंद करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button