बॉलीवुड के ऐसे 11 दिग्गज अभिनेता, जिन्होंने पुणे के मशहूर एफटीआईआई कॉलेज से सीखे थे एक्टिंग के गुर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, रेखा , हेमा मालिनी, राज कपूर, नरगिस, शाहरूख खान और श्रीदेवी जैसे कई बड़े बड़े ऐसे सुपरस्टार्स है। जिन्होंने कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है। और दर्शकों ने भी इन कलाकारों की उनके गॉड गिफ्टेड और नेचुरल एक्टिंग के लिए काफी सराहना भी की है। लेकिन हम आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताएंगे जो कि इंडस्ट्री में अपने संजीदा अभिनय के लिए ही जाने जाते है। और ये वो कलाकार है जिन्होंने कि अपने अभिनय को निखारने के लिए भारत के नंबर वन मशहूर एक्टिंग स्कूल भारतीय फिल्म और टेलीविजव संस्थान, जो कि पुणे में है। एक्टिंग की बारीकियों को सीखा है।
तो आइए उन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता के बारे में जानते है जिन्होंने एफटीआईआई कॉलेज से एक्टिंग के गुर सीखे है।
1- शत्रुध्न सिन्हा
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा भी पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पुराने छात्रों में एक है। साल 1965 में उन्होंने एफटीआईआई पुणे से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। और फिर इसके बाद उन्होंने साल 1969 में फिल्म प्यार ही प्यार से बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी।
2- नसीरुद्दीन शाह
अभिनेता नसीरूद्दीन शाह भी साल 1973 बैच के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट है। इसके बाद उन्होंने साल 1974 में एफटीआईआई पुणे से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। फिर साल 1975 में फिल्म निशांत से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। बता दे कि उन्हे उनके करियर के दौरान कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। सिनेमा जगत योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान भी मिल चुका है।
3- ओम पुरी
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी भी साल 1973 बैच के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट है। इसके बाद साल 1974 में भारतीय फिल्म और टेलीविजव संस्थान (एफटीआईआई) पुणे से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने अपने फिल्मी करियर साल 1975 में शुरू किया और चोर चोर छुप जा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इनको पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
4- जया बच्चन
जया बच्चन अपने समय की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक है। और वह साल 1971 बैच की पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से पासआउट हैं। और वह गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है। इसके बाद साल 1971 में ही निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फिल्म ‘गुड्डी‘ में कास्ट कर लिया था। जबकि फिल्म ‘उपहार’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने नौ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तीन और सहायक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तीन पुरस्कार शामिल है। साल 2007 में जया को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
5- डैनी डेंज़ोंगप्पा
बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन डैनी डेंजोंगप्पा भी पुणे के एफटीआईआई में जया बच्चन के बैचमेट रहे है। और डैनी भी साल 1971 के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से पासआफट है। उन्होंने भी साल 1971 में फिल्म मेरे अपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
6- शबाना आज़मी
एक्टिंग की पावरहाउस मानी जाने वाली शबाना आज़मी को जया बच्चन ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। बता दे कि शबाना भी एफटीआईआई पुणे से एक्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने साल 1974 में फिल्म अंकुर से बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। शाबाना, शायर कैफी आजमी और मंच अभिनेत्री शौकत आजमी की बेटी है। हालांकि फिल्म अंकुर के लिए शबाना पहली पसंद नहीं थी। लेकिन उस समय कई प्रमुख अभिनेत्रियों ने इस रोल निभाने से मना कर दिया था। यह फिल्म एक बड़ी आलोचनात्मक बन गई और शबाना ने अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता इसके बाद वह साल 1983-85 तक लगातार तीन साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली बनी।
7- मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के डांसिंग किंग कहे जाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती साल 1974 बैच के भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) से पासआउट हैं। मिथुन दा ने 1972 से 1974 तक FTII से एक्टिंग में स्नातक किया था। और फिर साल 1976 में उन्होंने ‘मृग्या’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।
8- शक्ति कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विलेन और कॉमेडियन शक्ति कपूर भी पुणे के भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के छात्र रह चुके हैं। और वो मिथुन चक्रवर्ती से एक बैच जूनियर थे। शक्ति कपूर साल 1975 बैच के FTII पासआउट हैं। और साल 1975 में उन्होंने ‘मलंग’ फ़िल्म से शुरूआत की थी।
9- टॉम ऑल्टर
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता टॉम ऑल्टर को इंडस्ट्री में अपने संजीदा अभिनय के लिए जाना जाता था।। एक बेहतरीन एक्टर होने के बाद भी हमेशा उन्हें एक फिरंग ही समझा गया और उतने दमदार रोल नहीं मिले। जिसके वो हक़दार थे। आपको बता दे कि टॉम ऑल्टर भी FTII पुणे से पासआउट हैं। और इसके बाद वह FTII पुणे के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट भी बने
10- सतीश शाह
बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह फ़िल्म जाने भी दो यारों, ये जो है जिंदगी, फिल्मी चक्कर और साराभाई बनाम साराभाई जैसे टीवी शो के लिए पहचाने जाते है। सतीश शाह भी पुणे के भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के छात्र रह चुके हैं।
11- राजकुमार राव
बॉलीवुड के उभरते कलाकार राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए है। साल 2008 में राजकुमार ने 2 साल के एक्टिंग कोर्स के लिए पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एडमिशन लिया था। जिसके बाद साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इसके बाद साल 2013 में काय पो छे के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार, और अपने फिल्म शाहिद के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।