अरबपति हैं पोन्नियिन सेलवन के अभिनेता विक्रम, चौंका देगी उनकी नेट वर्थ और लग्जरी कारें

तमिल सुपरस्टार विक्रम हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में दिखाई दिए है। जाने माने फिल्म निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रम बहुत ही निडर और धांसू अवतार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म की कहानी को चोला साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म से सुपरस्टार विक्रम की लोकप्रियता पहले से भी कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही उसकी नेट वर्थ भी 56 साल के ये अभिनेता आज भी अरबपति है। तो आइए आपको विक्रम को अरबपति बनाने की उन चीजों के बारे में बताते है। जिनका उन्हें अरबपति बनाने में योगदान रहा है।
अपनी फिल्मों के लिए चार्ज करते है तगड़ी फीस
तमिल सुपरस्टार विक्रम एक फिल्म के लिए करोड़ों रूपए की फीस चार्ज करते है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें फिल्म कोबरा के लिए 25 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। वहीं फिल्म पोन्नियिन सेलवन के लिए उन्होंने 12 करोड़ रूपए की चार्ज किए थे। वैसे विक्रम की फीस ज्यादातर करीब 10 से 12 करोड़ रूपए के बीच ही रहती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट
सुपरस्टार विक्रम कुछ ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार वह इसके लिए 1.5 करोड़ रूपए का भुगतान करते है। वह पार्ले-जी, कोका-कोला समेत कई सारे ब्रांड्स को प्रमोट करते है। जिसके जरिए उनकी काफी कमाई होती है।
विक्रम की नेटवर्थ और लग्ज़री कारें
तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी अच्छी कमाई हो जाती है। ऐसे में उनकी नेटवर्थ से बढ़कर अब 151 करोड़ रूपए तक हो चुकी है। इस तमिल स्टार की लाइफ स्टाइल भी बेहद लग्जरी रियस है इसके अलावा भी उनके पास कुछ महंगी कारों को बहुत ही सुंदर कलेक्शन है।
आपको बता दे कि साउथ सुपरस्टार के पास ऑडी आर8, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, ऑडी Q7 के अलावा ऑडी A4 जैसी शानदार कारे हैं। इनमें ऑडी R8 सबसे महंगी कारों में से एक है। इस कार की कीमत लगभग 2.30 करोड़ रुपये है तो वहीं विक्रम टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो के मालिक भी है और इस कार की क़ीमत लगभग 96 लाख रुपये से भी अधिक है।
आखिरी बार फिल्म ‘महान’ में दिखे थे विक्रम
विक्रम को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक माना जाता है। आखिरी बार उनको कार्तिक सुब्बाराज (Karthik Subbaraj) की फिल्म महान में दिखाई दिए थे, जिसको अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।