EntertainmentNews

जब डिंपल कपाड़िया को राजमहल में दिखा था भूत, ट्विंकल खन्ना ने यह किस्सा राजमाता को सुना लिए खूब मजे

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने  अभी हाल ही में ट्वीक इंडिया के पोर्टल पर राजमाता पद्मिनी देवी का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में पद्मिनी जी से बात करते हुए अभिनेत्री ने अपनी बेटी नितारा और मां डिंपल कपाड़िया के बारे में कई किस्से याद किए और उसका जिक्र लोगों के सामने किया।

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें पद्मिनी देवी सिरमौर की राजकुमारी थी और 1966 में महाराज सवाई भवानी जी से शादी रचा कर वह जयपुर की राजमाता बनी थी। ट्विंकल ने पद्मिनी देवी से अपना एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने शाही महल में भूत देख लिया था।

जब आत्मा ने की थी डिंपल से बातचीत

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि, ”मुझे पूरी तरह याद है कि मां ने मुझसे यह बोला था कि वह रात में ठहरने के लिए इस महल आईं थीं। उन्होंने यह अनुभव किया था वह जहां पर लेटी हुई थी, वहां पर उनके बिस्तर के ही पास एक महिला बैठी हुई थी जिसने उनसे बातचीत की। और बाद में जब वह उनके पास से चली गई थी तो मेरी मां ने यह महसूस किया कि वह एक आत्मा ही थी। ट्विंकल इंटरव्यू में राजमाता से सवाल करती हैं, क्या आपने भी इस महल में किसी तरह के भूत देखे हैं?”

Advertisement

पद्मिनी ने पूरी तरह इंकार किया था ट्विंकल खन्ना की मां का भूत वाला दावा

राजमाता ने हंसते हुए जवाब दे दिया, “बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां उस दौरान एक फिल्म में भूत का किरदार ही अदा कर रहीं थी। जब उन्होंने मुझे इस किस्से का जिक्र किया था तो मैंने डिंपल को यह समझाया था, तुम सारा दिन इस भूत बनकर ही शूटिंग कर रही हो इसलिए ही तुम्हें ऐसे ख्याल आ रहे हैं वरना तुम्हारे साथ कोई भी नहीं है।”

पद्मिनी देवी आगे यह भी बताती हैं कि ”उनको ऐसा कभी भी महसूस नहीं हुआ और जितने लोग भी यहां रहे हैं उनमें से किसी किसी ने कभी नहीं कहा कि यहां पर कोई भूत है।”

 

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button