बिग बॉस में दमदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीतकर विनर बनने वाली टीवी की 7 बहुएं
टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 अक्टूबर महीने में टीवी पर दस्तक देने वाला है। अगले सीजन का प्रोमो रिलीज होने के बाद ही इस शो को लेकर काफी ज्यादा बज़ बना हुआ है। कई ऐसे सेलेब्स है जिनके इस सीजन में हिस्सा लेने की संभावनाएं जताई जा रही है। लेकिन अभी तक शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की कन्फर्म लिस्ट रिलीज नहीं हुई है। इस कंट्रोवर्शियल शो में अब तक विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भाग लिया है। इन सेलेब्स में टीवी की बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां भी शामिल है, जिनके वास्तविक जीवन की झलक हमें इस शो में देखने को मिली है। तो आइए आपको बताते है टीवी की उन बहुओं के बारे में जिन्होंने ना केवल शो में हिस्सा लिया बल्कि शो की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया।
1- तेजस्वी प्रकाश
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का सीजन थोड़ा सा अलग था,क्योंकि इसमें नयी लॉन्च की हुई सीरीज़ बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट भी थे। इसमें टीवी शो नागिन 6 की अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अपने प्रतिद्वंदी प्रतियोगियों को टफ कॉम्पटीशन दिया और शो की विजेता बन गई।
2- श्वेता तिवारी
टीवी की पहली बहू, जिसने सभी शो में टीवी स्क्रीन पर चिपकाए रखा और स्ट्रेट जी के साथ एक गेम खेला। वो कोई और नहीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ही थी। जी हां, कसौटी जिंदगी की प्रसिद्ध अभिनेत्री ने साल 2010 में बिग बॉस 4 की ट्रॉफी और 1 करोड़ रूपए का प्राइज़ मनी जीती थी। उस दौरान वो टीवी की टॉप लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी। जल्दी ही वो अपने आने वाले शो मैं हूं अपराजिता में दिखाई देंगी।
3- दीपिका कक्कड़
टीवी की प्रसिद्ध शो ससुराल सिमर का की मुख्य अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 की विनर बनी थी। इस शो में दीपिका की पूर्व भारतीय गेंदबाज़ श्रीसंत के साथ काफी गहरी बॉन्डिंग हो गई थी।
4- जूही परमार
टीवी की एक और मशहूर बहू जूही परमार (Juhi Parmar) ने बिग बॉस 5 की विजेता रही थी। वह कुमकुमः प्यारा सा बंधन सीरियल में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध थी। उनको ट्रॉफी के साथ ही एक करोड़ रूपए प्राइज़ मनी भी मिली थी।
5- उर्वशी ढोलकिया
मशहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस 6 में दिखाई दी थी। उन्होंने इस शो की ट्रॉफी जीती और साथ में पचास लाख रूपए की प्राइज़ मनी भी अपने साथ घर लेकर आई थी।
6- शिल्पा शिंदे
सबसे चर्चित और पॉपुलर धारावाहिक भाभी जी घर पर है की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीती थी और उनकी ग्रेंड फिनाले में हिना खान के साथ टफ फाइट देखी गई थी। उनको इस सीजन में सबसे ज्यादा देखा गया था। क्योंकि हिना खान, प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता समेत उसमें कई पॉपुलर सेलेब्स थे। उस सीजन में शिल्पा और हिना की दुश्मनी और लड़ाई दर्शकों को बेहद पसंद भी आई थी।
7- रुबीना दिलैक
रियलिटी शो बिग बॉस 14 में पहले सीजन के विनर रहे हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला और फर्स्ट रनर अप गौहर खान एक हफ्ते के लिए शो में कंटेस्टेंट के साथ रूके थे। बहुत टफ कॉम्पटीशन के बाद रूबीना दिलैक को शो का विजेता घोषित किया गया था।