EntertainmentNewsTrending

जानिए क्यों, रणबीर कपूर को सबके सामने अनुष्का शर्मा ने जड़े थे तीन थप्पड़

शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता होगा जब बिना बॉलीवुड की कोई ख़बर सुने हमारा दिन गुज़र जाता है। बॉलीवुड से आए दिन कुछ ना कुछ नई खबर या गॉसिप आती ही रहती है। आम जनता भी बॉलीवुड के अंदर के राज जानने को बेताब रहती है। बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जिसका रहस्य हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जो फिल्में हम देखते हैं उसके पीछे क्या-क्या चल रहा होता है। इसी कड़ी में मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिलहाल ख़बरों में हैं।

Advertisement

अनुष्का के खबरों में होने की वजह है अनुष्का और रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) को लेकर पता चली एक पुरानी बात। इस खबर के अनुसार किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का ने रणबीर को सरे-आम खींच कर थप्पड़ जड़ दिया था। हम भी यह सुन कर उसी तरह हैरत में थे जैसे आप होंगे। इसीलिए हम इस खबर को पूरी डिटेल में आपके लिए लाए हैं।

फ़िल्म प्रमोशन के द्वारा अनुष्का शर्मा ने रणबीर को जड़े थे थप्पड़

यह वाकया है रणबीर और अनुष्का की किसी फिल्म के प्रमोशन के समय का। रणबीर स्वभाव से काफी मजाकिया स्वभाव के हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रेडियो स्टेशन में रणबीर ने मज़ाक की हरकतों से अनुष्का को बहुत परेशान कर दिया। इन्हीं हरकतों से परेशान होकर अनुष्का ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। रणबीर का चेहरा इस घटना के बाद बिल्कुल लाल हो गया था। कहीं से इसका वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया था। सोशल मीडिया पर उस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया था।

Advertisement

हालांकि इससे इन दोनों के रिश्तों में कोई खटास नहीं आई। रणबीर और अनुष्का आज भी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से जब भी मिलते हैं, मुस्कुरा कर और गर्मजोशी से मिलते हैं।

बता दें कि अनुष्का और रणबीर अब तक 4 फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। ये चार फिल्में पीके, ऐ दिल है मुश्किल, संजू और बॉम्बे वेलवेट हैं। पीके में हालांकि रणबीर आखिर में सिर्फ एक कैमियो के लिए आते हैं और उनका व अनुष्का का साथ में कोई भी सीन नहीं था। फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान ने निभाई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा ऐ दिल है मुश्किल प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म थी जिसमें रणबीर और अनुष्का के अलावा ऐश्वर्या राय भी थीं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button