जानिए कौन हैं हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी, एक इवेंट के दौरान किया प्यार का इज़हार

मनोरंजन जगत के मशहूर रैपर हनी सिंह के बारे में तो सभी जानते होंगे। लेकिन इन दिनों उनकी गर्लफ्रेंड टीना थडानी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। उनके फैंस उनके हर गाने पर खूब प्यार लुटाते है। हाल ही में हनी सिंह ने स्वीकार किया है कि टीना उनकी नई गर्लफ्रेंड है। कुछ महीने पहले ही हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया है इन दोनों की शादी को 21 हो चुके थे।
अपनी पत्नी से तलाक के कुछ दिनों बाद ही हनी सिंह ने अपने नए प्यार के नाम का खुलासा किया था। जिसके चलते सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी चलने लगी और चंद महीनों बाद ही उन्होंने कंफर्म कर दिया, कि टीना उनकी नई गर्लफ्रेंड है। जब से यह खबर वायरल हुई है। तब से फैंस टीना थडानी के बारे में जानने के लिए उत्साहित है। तो आइए आपको यो यो हनी सिंह की नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी के बारे में बताते है।
टीना थडानी कौन है?
रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर रैपर हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल और अभिनेत्री है। इन दिनों वह मुंबई में रहती है। टीना एक मल्टी टैलेंटेड सेलिब्रिटी है।
‘पेरिस का ट्रिप’ में नज़र आ चुकी हैं टीना
टीना, हनी सिंह के गाने पेरिस का ट्रिप में भी दिखाई दे चुकी है। इस गाने को मिलिंद गाबा ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दे, कि वह मॉडल और अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी है इन्होंने शॉर्ट फिल्म द लेफ्टओवर (The Leftovers) का निर्देशन भी किया है।
Let’s get into the party mood as #ParisKaTrip is finally out! Tune in now: https://t.co/8XGIWCWFRs#tseries @tseriesmusic #BhushanKumar @MillindGabaOfficial @asligold #MihirGulati #TinaThadani @RdmMedia
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) October 6, 2022
Advertisement
दिल्ली के एक इवेंट के दौरान हनी सिंह ने कंफर्म किया रिलेशनशिप
रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने दिल्ली के एक इवेंट में बताया, कि टीना मेरी गर्लफ्रेंड है और उसी ने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है। साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने बताया, कि मेरा एल्बम हनी 3.0 रोमांस और डांस पर बेस्ड है। मेरा ये पूरा एल्बम मेरी लाइफ की उस लड़की को समर्पित है। वह बहुत ही सुंदर और दुनिया से अलग है। इसके साथ ही वह एक अच्छी इंसान भी है। मेरे पिछले रिश्ते के बारे में जानने के बाद भी उसने मुझे स्वीकार किया है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी जिंदगी में है। पिछले कुछ वक्त से मैं खुश नहीं था, मेरी आँखों में उदासी छाई हुई थी।लेकिन मैं अब खुश हूं।
सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है टीना थडानी
इतना ही नहीं हनी सिंह ने अपने एल्बम के बारे में भी बात की और बताया, कि उन्होंने करीब 48 गाने बनाए थे। जिनमें से दस गाने इस एल्बम के लिए चुने गए है। आपको बता दे कि टीना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है और उनके सोशल मीडिया पर लगभग 63K फ़ॉलोवर्स हैं उनके इंस्टा प्रोफाइल में उनकी एक से एक ग्लैमर तस्वीरें देख सकते है।