EntertainmentFeature

MC Square: कौन है ये बदमाश छोरा, जिसने अपनी कविताओं से रैप बना कर जीता हसल 2.0

कई सालों से भारत में रैप का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ा है। रैप म्यूज़िक ने युवाओं पर असर डाला है। ऐसे में ना केवल इसको सुनने वालों की तादाद बढ़ी है। बल्कि रैप सॉन्ग परफॉर्म करने वाले नए आर्टिस्ट भी सामने आए है। इन रैप आर्टिस्ट में एससी स्क्वायर एक बड़ा नाम बनकर उभरा है। जिन्होंने एमटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो हस्टल 2.0 की ट्रॉफी हासिल की है। रैपर एमसी स्क्वायर के रैप हर किसी की जुबान पर चढ़ गए है। उनकी रैप नैना का तलवार ने तो विराट कोहली को अपना दीवाना बना दिया है। इतना प्रसिद्ध होने के बावजूद भी बहुत ही कम लोग इस रैपर की रियल लाइफ से परिचित है।

Advertisement

कौन हैं MC Square?

एमसी स्क्वायर हरियाणा में पलवल के भावना से ताल्लुक रखते है। उनके पिता एक किसान है और उनके लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। वह एक रैपर होने के साथ-साथ कवि और एक डांसर भी है। एमसी स्क्वायर का रियल नाम अभिषेक बैंसला है। उन्होंने 2016 में रैप की दुनिया में कदम रखा था और वह अपने होमटाउन के लोकगीत रागिनी से प्रेरित है।

उन्होंने कहा, कि मैंने 5-6 साल पहले ही रैपिंग की शुरुआत की थी और मैंने कभी भी नहीं सोचा था, कि मैं एक रैपर बनूंगा। मैं तो बस कविता और गजल ही लिखा करता था। एक दिन मेरे एक दोस्त हिमांशु ने मुझसे हसल 2.0 के बारे में जिक्र किया था। लेकिन पहले तो मैंने इसको सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि मुझे ऐसा लगता था, कि रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते है। लेकिन जब हसल 2.0 के क्रू का दिल्ली ऑडिशन के लिए फोन आया तो मेरी सोच इसको लेकर बदलने लगी है।

Advertisement

एक किसान के बेटे ने 2016 में रैप जर्नी की शुरू

भले ही रैपर एमसी ने साल 2016 में अपनी रैप जर्नी की शुरुआत की हो, लेकिन वह 2018 में उन्होंने हिप-हॉप मजहब जैसे रैप से रैप गेम में एंट्री की थी। लोगों को मोटिवेट और प्रेरित करने के लिए म्यूजिक क्रिएट करने वाले एमसी स्क्वायर किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। भले ही आज वह बुलंदी पर है, लेकिन इसके लिए उनका बहुत ही संघर्ष करना पड़ा है।

उनके परिवार और आसपास के लोग रैप म्यूजिक और हिप-हॉप को ना ही तो समझते थे और ना ही अच्छा मानते थे। एमसी सिविल इंजीनियरिंग भी कर चुके है। ऐसे में परिवार को यह समझाना कि वह इंजीनियर की बजाय रैपर बनना चाहते है। बहुत ही मुश्किल काम था। आपको बता दे कि एमसी ने रैपिंग सीखने के लिए कहीं से कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है। बल्कि दूसरे रैपर्स को वाकिफ है। सोशल मीडिया पर हर ओर उनके राम-राम और बदमाश छोरा गाना सुनने को मिल रहा है।

विराट कोहली करते हैं फॉलो

एमसी स्क्वायर ने कहा, कि उन्हें जब उनके परिवार से पता चलता है, कि विराट कोहली (Virat Kohli)  उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है। तो वह बहुत ही हैरान हुए है क्योंकि यह बहुत ही बड़ी बात है। यह वही मूवमेंट था, जब मुझको ऐसा लगा कि मैंने कुछ भी बड़ा कर लिया है। इसी के साथ कहा, कि मुझको यह सुनकर बहुत ही खुशी हुई है कि विराट कोहली ने मुझको फॉलो किया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button