ऋतिक रोशन स्टारर लक्ष्य मूवी में पंकज त्रिपाठी के काट दिए गए थे सीन, खुद पंकज ने बताया किस्सा
पंकज त्रिपाठी (Panjak Tripathi )को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अभिनेता माना जाने लगा है। उन्होंने “मिर्जापुर” वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता बटोरी।
वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में पंकज त्रिपाठी ने शुरू में कई सारे फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभा कर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में डॉन का किरदार निभा कर मिली थी।
पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू में शेयर किया लक्ष्य मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मी करियर में नए-नए ऊंचाइयों को छूते गए। पर अभी हाल ही में उनके द्वारा मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू के बाद से पूरे इंटरनेट पर तहलका मच चुका है।
उन्होंने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वह उन्होंने ऋतिक रोशन स्टारिंग फिल्म “लक्ष्य” में भी एक्टिंग की थी, लेकिन फिल्म के एडिटर्स ने उनके सारे सीन को फिल्म से हटा दिया था।
उनसे और बातचीत करने पर पता चला था कि उन्होंने कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके ऋतिक रोशन के साथ काफी सीन थे और उनको इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म मेकर्स के साथ लद्दाख भी जाना पड़ा था।
अखबार तक में छप गई थी पंकज की ऋतिक के साथ शूट वाली खबर
पंकज त्रिपाठी ने आगे बातचीत करते हुए ये भी बताया कि उनके फिल्म से सींस हट जाने से ज्यादा दुख किसी और बात का है। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौर एक मीडिया पर्सन ने उनसे बातचीत करते हुए पूछा था कि वह कहां से है? और यहां क्या कर रहे हैं?
तब उन्होने बता दिया था की वह बिहार से हैं और फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन के साथ शूट कर रहे हैं और मीडिया पर्सन ने पंकज त्रिपाठी की एक छोटा सी फोटो के साथ अगले ही दिन अखबार में ये न्यूज छाप दी थी कि अब बिहार का लाल दिखेगा ऋतिक के साथ लक्ष्य फिल्म में।
एक भी सीन ना होने की वजह से पंकज त्रिपाठी को होना पड़ा था शर्मसार
पंकज त्रिपाठी जब अपनी बीवी के साथ सिनेमा घर में लक्ष्मी मूवी देखने गए तब उनको काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी क्योंकि उस फिल्म में उनके एक भी सीन नहीं थे। पंकज त्रिपाठी को यह देखकर बहुत ही ज्यादा निराशा हुई लेकिन इससे भी ज्यादा निराशा उनको इस बात कि थी कि अब लोग उन्हें झूठा और मक्कार कहने लगेंगे।
क्योंकि न्यूज़ पेपर में खबर छपने के बाद सुनकर सभी रिश्तेदारों में यह बात फैल गई थी कि वह फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन के साथ शूट कर रहे हैं, लेकिन रिलीज की गई फिल्म में उनका एक भी सीन नहीं था।
ऋतिक रोशन को मालूम ही नहीं था यह वाकया
आगे बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया कि फिर उन्हें “super30” और “अग्निपथ” में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था।
लेकिन ऋतिक रोशन को इस वाकये के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। super30 फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन के साथ बातचीत करके उन्हें बताया था कि वह अग्निपथ से पहले लक्ष्य मूवी में भी काम कर चुके हैं।