अर्चना पूरन सिंह की शादी के समय कैसे दिखते थे कपिल शर्मा, जानिए
अभिनेत्री और टीवी प्रजेंटर अर्चना पूरन सिंह आज पूरे 60 साल की हो गई है। उनका जन्म 26 सितंबर 1962 को देहरादून में हुआ था। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगना बेहद ही मुश्किल है। दरअलस बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती और एनर्जी और भी बढ़ गई है। अर्चना अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए ही पहचानी जाती है। फिर चाहे वह फिल्म मोहब्बतें की प्रीतो हो या फिर फिल्म कुछ-कुछ होता है की मिस ब्रिगेंजा। दर्शक और आलोचकों को वो हर रूप में बेहद पसंद आती है।
Happy Birthday Actress and television personality Archana Puran Singh
Archana Puran Singh known for comedy roles in Bollywood movies and as a judge on comedy shows like The Kapil Sharma Show. She is mostly regarded for her role of Miss Braganza in the film Kuch Kuch Hota Hai. pic.twitter.com/XGvkzioTjW— Subhash Shirdhonkar (@4331Subhash) September 26, 2022
Advertisement
उन्होंने 90 के एक दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि अब वह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है। लेकिन ‘द कपिल शर्मा’ शो में जज की कुर्सी पर बैठकर वह लोगों का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती है।सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि कपिल शर्मा शो के लिए उनके प्रति एपिसोड करीब 10 लाख रूपए की मोटी फीस चार्ज भी मिलती है।
Actress and television personality Archana Puran Singh known for comedy roles in Bollywood movies and as a judge on comedy shows like The Kapil Sharma Show. She is mostly regarded for her role of Miss Braganza in the film Kuch Kuch Hota Hai. pic.twitter.com/kqZ2QvLmTI
Advertisement— Subhash Shirdhonkar (@4331Subhash) September 25, 2022
कपिल शर्मा और अर्चना के बीच हैं अच्छी बॉन्डिंग
आपको बता दे कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अर्चना पूरन सिंह काफी लंबे वक्त से एक साथ काम कर रहे है। और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी बन चुकी है। दरअसल में, जब कपिल शर्मा के करियर की शुरूआत हुई उन दिनों में कपिला ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में दिखाई दिए थे। तो उस वक्त अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था।
ARCHANA PURAN SINGH AND KAPIL SHARMA REVEALED SOME TIDBITS FROM THEIR PERSONAL LIVES IN ‘THE KAPIL SHARMA SHOW’ : https://t.co/B5L92Mi92d pic.twitter.com/9IBuJSYxIe
— Ajay Kumar Nandy (@ajay_nandy) November 17, 2019
इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा एक नहीं बल्कि कई-कई बार बोल चुके है, कि उनका करियर शुरू करने में अर्चना ने एक अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा ‘द कपिल शर्मा’शो में भी कपिल और अर्चना के बीच की नौंकझोंक लोगों का बेहद पसंद आती है।
अर्चना पूरन सिंह की शादी के वक्त महज 11 साल के थे कपिल
अर्चना पूरन सिंह का करियर बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि उनका निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पहली शादी की थी, लेकिन बहुत ही जल्द उनका तलाक भी हो गया था। जिसके बाद 30 जून 1992 में उन्होंने परमीत सेठी से दूसरी शादी की थी।
जब अर्चना ने परमीत सेठी से शादी की थी तब कपिल केवल 10 या 11 साल के ही थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर यह दावा किया जा रहा है कि यह फोटो उस वक्त की है जब अर्चना ने परमीत से शादी की थी।