KGF चैप्टर 3 बनेगी या नहीं, चैप्टर 2 में मिला बड़ा संकेत

कन्नड़ सुपरस्टार यश की पैन इंडिया फिल्म KGF चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि RRR की कमाई के रिकॉर्ड्स को तोड़कर यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है।
KGF चैप्टर 2 पहले दिन पूरे भारत के अलग-अलग भाषाओं में कुल 134.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। सिर्फ हिंदी भाषी क्षेत्रों में ही इस फिल्म ने 53.95 करोड़ रुपए कमाए।
सभी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करके यह पहले दिन हिंदी भाषा में सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले बॉलीवुड फिल्म वॉर ने हिंदी भाषा में पहले दिन 51.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पोस्ट क्रेडिट सीन में मिला KGF 3 का हिंट
फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने KGF चैप्टर 2 के पोस्ट-क्रेडिट सीन में चैप्टर 3 का हिंट दे दिया है। फिल्म के अंत में लाइब्रेरी का चपरासी फाइलें देखता रहता है, जिसमें KGF चैप्टर 3 का टाइटल दिखाई देता है।
KGF फ्रेंचाइजी ने पूरे भारत में एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है और इसीलिए वे इसकी सीरीज तैयार कर रहे हैं। यश ने पिछले फिल्म से ही खुद को पैन इंडिया स्टार साबित कर दिया था। लेकिन KGF 2 ने इस पर मुहर लगा दिया है।
KGF चैप्टर 2 ने पहले ही दिन तोड़ दिया तोड़ा चैप्टर 1 के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KGF चैप्टर 1 ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में 44.09 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, लेकिन चैप्टर 2 ने पहले ही दिन इससे लगभग 11 करोड़ अधिक कमा लिए हैं।
हालांकि कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने लगभग 3 हफ्ते में हिंदी भाषा में 244 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन चैप्टर 2 इसकी कमाई को भी पीछे छोड़ सकती है।
पैन इंडिया स्टार यश अब पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और KGF फ्रेंचाइजी भी बड़ी बन चुकी है। इसीलिए मेकर्स इसका पूरा फायदा लेना चाह रहे हैं।
जिस तरह से लोग KGF चैप्टर 2 का इंतजार कर रहे थे, अब उसी तरह से चैप्टर 3 का भी इंतजार करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में यश के फैंस या यूं कहें कि KGF फ्रेंचाइजी के फैन्स लगातार बढ़ रहे हैं।