हिन्दी भाषी थिएटर्स में विजय की फिल्म बीस्ट (रॉ) को मिले कम स्क्रीन, इस फिल्म के चलते लगा तगड़ा झटका

तमिल सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) की नई फिल्म बीस्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हिंदी में इसे रॉ के नाम से रिलीज किया गया है। 14 अप्रैल को KGF 2 के रिलीज होने के चलते इसे काफी कम स्क्रीन मिले हैं।
दक्षिण भारत के अलावा उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी भारत में बीस्ट (रॉ) को काफी सीमित स्क्रीन ही मिले, जिसको लेकर विजय के फैंस में आक्रोश है। इस फिल्म का गाना ‘अरबिक कुथु’ काफी पॉपुलर हो चुका है और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
बीस्ट (रॉ) को 600-700 स्क्रीन पर किया जाना था रिलीज
रॉ फिल्म को यूएफओ मूवीज़ द्वारा हिंदी भाषी बाजार में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। पिछले हफ्ते इसके सीईओ पंकज जयसिंह ने बताया था कि फिल्म को गैर-दक्षिण भारतीय भाषाओं के लगभग 600-700 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में कुछ छोटे मल्टीप्लेक्स द्वारा इस फिल्म के तमिल वर्जन की बुकिंग शुरू की गई थी, जो तुरंत ही फुल हो गई। इसके चलते कई लोग इन सिनेमाघरों में अपनी टिकट बुक नहीं कर सके।
जो लोग उस समय बुकिंग नहीं कर सके वे आईनॉक्स, पीवीआर और अन्य बड़े मल्टीप्लेक्स के बुकिंग शुरू करने का इंतजार करने लगे। लेकिन सोमवार को टिकट बुकिंग शुरू नहीं हो सकी
सोशल मीडिया पर विजय के फैन्स ने इसका काफी विरोध भी किया। हालांकि मंगलवार की सुबह बड़े मल्टीप्लेक्स द्वारा इसका ऑनलाइन प्री बुकिंग शुरू किया गया और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
14 अप्रैल को KGF चैप्टर 2 हो रही है रिलीज
दरअसल KGF चैप्टर 2 गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जो उत्तर भारत में 4400 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इसके चलते बीस्ट (रॉ) कम स्क्रीन पर रिलीज हो पा रहा है।
हालांकि KGF चैप्टर 2 दक्षिण भारतीय बेल्ट में लगभग 2600 स्क्रीन पर ही रिलीज की जा रही है। उत्तर भारत में इस फिल्म का क्रेज काफी अधिक है। लेकिन तमिलनाडु में विजय की फैन फॉलोइंग KGF चैप्टर 2 पर भारी पड़ सकती है।
तमिल सुपरस्टार विजय पर भारी पड़ सकते हैं रॉकिंग स्टार यश:
फ़िल्म विशेषज्ञ यह बता रहे हैं कि 14 अप्रैल से बीस्ट का प्रदर्शन धीमा पड़ जाएगा। यहां तक कि बॉलीवुड में अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों का डेट टाल दिया गया है, लेकिन थालापति विजय को अपने ऊपर काफी विश्वास है।
विजय की बीस्ट को कम स्क्रीन मिलने पर KGF चैप्टर 2 को दोष देना गलत
एक ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, हिंदी बेल्ट में बीस्ट (रॉ) के कम क्रेज के लिए KGF चैप्टर 2 को दोष देना सही नहीं है। क्योंकि जिस हिसाब से यश और उनकी टीम ने अपने फिल्म को हिंदी ऑडियंस के बीच प्रमोट किया है, उस तरह से विजय ने नहीं कर सके हैं।