मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आमने-सामने आई जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फ़तेही

मनोरंजन जगत में जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फ़तेही बहुत बड़ा नाम है। दोनों ही अभिनेत्रियां अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और नायाब अदाकारी के लिए मशहूर है। लेकिन हाल ही में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते दोनों टॉप की डीवाज के बीच आपस में जंग छिड़ गई है। दोनों अभिनेत्री आपस में ऐसी उलझ पड़ी है कि मामला एफआईआर और कोर्ट कचहरी में पहुंच गया है।
Here’s a look at the timeline of events that led to the legal tussle between the actresses.#JacquelineFernandez | #NoraFatehi | #SukeshChandrasekhar https://t.co/eYbRZb0f2P
— Economic Times (@EconomicTimes) December 13, 2022
Advertisement
दरअसल, हाल ही में नोरा फ़तेही ने जैकलीन फर्नांडीस पर मानहानि का केस दायर कर उन पर कई आरोप लगाए है। वहीं अब इस मामले में जैकलीन की ओर से भी उनके वकील का बयान सामने आया है। जिसके कारण बॉलीवुड में सनसनी सी मच गई है और सवाल उठने लगे है कि आखिरकार नोरा ने ऐसा क्यों किया है? इसके साथ ही जैकलीन पर उन्होंने केस क्यों दायर किया है जो पहले ही कानूनी झमेले में फंसी हुई है।
तो आइए आपको जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फ़तेही के बीच हुए विवाद के बारे बताते है जो इस समय चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
Nora Fatehi moves a defamation suit of Rs 200 cr against Jacqueline Fernandes alleging that Fernandes made false statements with malicious intent. Both were questioned by ED in a money laundering case of Rs 200 cr. Jacqueline has been charge-sheeted in the matter.
Advertisement(File pic) pic.twitter.com/OX0ifFvlad
— ANI (@ANI) December 12, 2022
जैकलीन फर्नांडीस- नोरा फ़तेही के बीच विवाद कहां से हुआ शुरू
वर्तमान समय में जैकलीन फर्नांडीस महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े दो सौ करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी हुई है। इस मामले को लेकर जैकलीन के साथ ही नोरा से भी पूछताछ की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार नोरा ने अब जैकलीन के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस दायर किया है। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, कि जैकलीन ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण इरादतन झूठे बयान दिए है।
Actor Jacqueline Fernandez arrives at Patiala House Court in Delhi to appear in connection with the Rs 200 crores money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekhar pic.twitter.com/oGmB8zp0Wq
— ANI (@ANI) December 12, 2022
Advertisement
नोरा फ़तेही ने क्या कहा?
अभिनेत्री नोरा फ़तेही (Nora Fatehi) ने अपनी दलील देते हुए कहा, कि जैकलीन ने अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता को आपराधिक रुप से बदनाम करने का प्रयास किया है, क्योंकि वे दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है और दोनों के बैकग्राउंड भी एक जैसे ही है। अभिनेत्री का कहना है कि सुकेश से उनका सीधे सीधे कोई भी संपर्क नहीं था।वह सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल को जानती थी इसके साथ ही उन्होंने सुकेश से गिफ्ट्स लेने वाली बात का भी खंडन किया है और इस मामले को लेकर नोरा ने कई मीडिया हाउस के खिलाफ भी मानहानि का केस दायर किया है।
क्या है 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला ?
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य संदिग्ध सुकेश चंद्रशेखर है। उस पर तिहाड़ जेस से फिरौती का गिरोह चलाने का आरोप लगा है। नोरा के मानहानि मामले में 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चल रही जांच से संबंधित है। जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स मिले है। इसलिए जैकलीन को दोषी की लिस्ट में शामिल गया है।
क्या है नोरा फ़तेही और सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फ़तेही पर भी सुकेश से उपहार लेने के आरोप लगा है, लेकिन उन्होंने इसका बार बार खंडन किया है। उन्होंने कहा, कि वह सुकेश को केवल उनकी पत्नी लीना के माध्यम से ही जानती थी।हालांकि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के सामने इस बात को स्वीकार किया था, कि एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान उनका सुकेश से संपर्क हुआ था और सुकेश की पत्नी लीना ने उनको एक गुच्ची बैग और आइफोन उपहार में दिया था।
लीना ने नोरा को बताया कि उनके पति सुकेश उनके फैन है और लीना ने ही उनकी फोन पर सुकेश से बात कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उनके प्रशंसक के तौर पर उन्होंने अभिनेत्री को एक बीएमडब्ल्यू भी ऑफर की थी। उसकी डील के लिए शेखर नाम के व्यक्ति का फोन आया था। तो अभिनेत्री ने अपने रिश्तेदार बॉबी को शेखर से डील करने को कहा और बॉबी को कहा, कि बीएमडब्ल्यू के लिए इनकार कर दे। बॉबी ने शेखर से कहा, कि नोरा को कार नहीं चाहिए। फिर शेखर ने बॉबी को बीएमडब्ल्यू ऑफर दिया और बाद में दूसरी डीलिंग के चलते बीएमडब्ल्यू ली गई, जो बॉबी के नाम पर है।