बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में डबल रोल निभाते हुए दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन

बॉलीवुड में हमेशा डबल रोल वाली डॉन, राम और श्याम, सीता और गीता, चालबाज़, जुड़वा जैसी बेहतरीन फिल्में बनी है और अभी भी डबल रोल वाली फिल्में दर्शकों को परोसी जा रही है।
फिल्मों में डबल रोल एक ही सिक्के के दो अलग-अलग पहलुओं की तरह काम करते हैं। तो आज हम आपको उन टॉप 6 बॉलीवुड के कलाकारों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने फिल्मों में डबल रोल रोल निभाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
1. कंगना रनौत (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बड़े परदे पर 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने तनु और कुसुम नाम की लड़की का किरदार निभाया था। कंगना ये दोनों किरदार इतनी बखूबी के साथ निभाएंगी इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
तनु के किरदार में वो आर माधवन की पत्नी बनी थी तो वहीं दूसरी तरफ कुसुम के रूप मेंहरियाणवी एथलीट का किरदार निभाया था। दर्शकों ने इस फिल्म को अपना भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म का पहला भाग 2011 में रिलीज हुआ था। फिल्म के दोनों ही भागों को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। कंगना की आने वाली फिल्मों की बात की जाये तो वो तेजस और इमरजेंसी में काम कर रही है।
2. राहुल बोस (बुलबुल)
राहुल बोस अपने दमदार अभिनय के लिए जानें जाते हैं और इसकी झलक उन्होंने बुलबुल फिल्म में दिखा दी। यह फिल्म 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गयी थी।
इस फिल्म में उन्होंने महेंद्र जोकि काफी आदत का खराब रहता हैं और उनके द्वारा निभाया गया दोसरा किरदार इंद्रनील शांत स्वभाव का था। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आयी थी। इस फिल्म में राहुल बोस के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, पाओली दाम और परमब्रत चटर्जी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
3. गोविंदा (हद कर दी आपने)
डबल रोल की बात हो और गोविंदा का नाम ना आये तो यह लिस्ट पूरी नहीं होगी। साल 2000 में बड़े परदे पर रिलीज हुई फिल्म हद कर दी आपने में गोविंदा ने 6 किरदार निभाए थे और दर्शकों को उनके ये किरदार काफी पसंद आये थे।
इस फिल्म में उन्होंने राज मल्होत्रा के अलावा माता, पिता, बहन, दादा और दादी सभी किरदार निभाए थे। इस फिल्म में गोविंदा के साथ रानी मुखर्जी और जॉनी लीवर भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे।
4. परेश रावल (ओए लक्की लक्की ओए)
ओए लक्की लक्की ओए 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। इस फिल्म में परेश रावल ने लकी के पिता, गोगी भाई, और डॉ हांडा कुल मिलाकर ट्रिपल किरदार निभाया था।
इस फिल्म में उनके अलावा अभय देओल, नीतू चंद्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी थे। परेश रावल की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो शहज़ादा और द स्टोरीटेलर में काम कर रहे है।
5. शाहिद कपूर (कमीने)
यह शाहिद के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2009 को बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और हिट रही थी।
शाहिद ने इस फिल्म में ‘चार्ली’ और ‘गुड्डू’ दो विपरीत किरदार निभाए थे। इस फिल्म में शाहिद के अभिनय की काफी तारीफ की गयी थी। कमीने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अमोल गुप्ते ने मुख्य भूमिका निभाई थी।