डंकी से लेकर ब्लर तक, अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में

तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत, प्रतिभाशाली और सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक है। जिस पर हमारे हिंदी फिल्म उद्योग की कभी नजर नहीं पड़ी। उन्होंने साल 2013 में फिल्म चश्मे बद्दूर से अपनी बॉलीवुड की यात्रा शुरू की थी और एक लंबा सफर किया है। वह ना केवल एक कलाकार के रूप में विकसित हुई बल्कि अविश्वसनीय प्रदर्शनों के साथ एक बड़ी प्रशंसक भी बन है आज तापसी का 35वां जन्मदिन है तो आइए एक नजर तापसी की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों के बारे में बताते है।
1- डंकी
फिल्म डंकी को लेकर किंग खान के फैंस का उत्साह करीब सातवें आसमान पर है। इसका निर्देशन हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि शाहरूख खान की किसी फिल्म का निर्देशन राजकुमार कर रहे है ।
डंकी तापसी पन्नू और शाहरूख खान की एक साथ पहली फिल्म है। बज़ के मुताबिक, डंकी पंजाब के एक लड़के की कहानी है, जो कनाडा में आकर बस जाता है। हाल ही में शाहरूख और तापसी की फर्स्ट लुक लीक हुआ था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की रिलीज की तारीख 23 दिसंबर 2023 तय की गई है।
2- दोबारा
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म दोबार शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ उनकी ब्लॉकबस्टक हिट फिल्म मनमर्जियां के बाद मिस्ट्री ड्रामा फिल्म दोबारा दूसरी परियोजना है। पहली बार एक साथ काम करते हुए उन्होंने एक जादू पैदा किया और हमे पूरा विश्वास है कि उनका पुनर्मिलन उतना ही अच्छा होगा । वैसे तो फिल्म को शानदार रिव्यूज़ मिले है लेकिन फिल्म का सिनेमाघरों में जलवा देखने को नहीं मिल रहा है।
It is an honour and pleasure to receive all the love and overwhelming response!
Watch #Dobaaraa, now in cinemas. pic.twitter.com/S4DuQ6qMjK
Advertisement— taapsee pannu (@taapsee) August 19, 2022
आपको बता दे कि फिल्म की कहानी 90 के दशक में अधेरी तूफानी रात में 12 साल की अनय की एक सड़क हादसे में मौत हो जाती है। मौत से पहले वह अपने पड़ोसी को अपनी पत्नी का कत्ल करते हुए देख लेता है और करीब 25 साल बाद एक अजीब मोड़ आता है। अंतरा जोकि एक नर्स है, अपने परिवार के साथ अनय के घर में आती है। फिल्म में अतीत और वर्तमान को एक दूसरे से जोड़ते हुए दिखाया गया है।
3- ब्लर
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों के जरिए खूब सुर्खियों में है। फिल्म रश्मि रॉकेट में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब तापसी की आने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म ब्लर काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म की शूटिंग काफी जोरों से चल रही है और तापसी ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी भी कर ली है। फिल्म में तापसी के साथ प्रतिभाशाली गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिका में दिखने वाले है।
यह स्पेनिश फिल्म जूलियाज आइज की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और बेहद खास भी है। क्योंकि ब्लर तापसी की एक निर्माता के रूप में पहली फिल्म है। फिल्म को पवन सोनी और अजय बहल ने मिलकर लिखा है। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपरिहार्य परिस्थितियों में फंसी है। जिसमें हमको बड़े ही शानदार अंदाज में रोमांच देखने को मिलेगा। फिल्म की पूरी शूटिंग नैनीताल में हुई है, जिसमें हमें नैनीताल झील, माल रोड जैसी कई जगहों को देखने का अवसर मिलेगा।
4- वो लड़की है कहां
अभिनेत्री तापसी ने अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है और इस फिल्म का नाम है वो लड़की है कहां ? फिल्म में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में तापसी एक पुलिस वाली के रूप में अपना पहली कॉमेडी भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में तापसी और प्रतीक एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति दिखेंगे। प्रतीक की दुल्हन को ढूंढने के दौरान दोनों की विचारधाराओं में टकराव होता है। जिसको बेहद मजेदार तरीके से दिखाया जाएगा। हाल फिलहाल फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है। इस फिल्म की कहानी अरशद सैयद ने लिखी है।