EntertainmentNews

रात के शो में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने पहुंचे डायरेक्टर हंसल मेहता, वहां का हाल देख पकड़ लिया सिर

बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे है। हालांकि अब तक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)  के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की चर्चित फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे है। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता भी फिल्म को देखने के लिए गए। और अब उन्होंने अपना अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है। उसके जरिए भी आप ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने को लेकर लोगों के जुनून का अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement

डायरेक्टर हंसल मेहता को रात के शो नहीं मिली टिकट

फाइनली कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को देखकर आने के बाद हंसल मेहता ने ट्वीट कर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, मैंने फिल्म का खूब आनंद लिया, लेकिन मॉर्निंग शो देखना पड़ा। उससे एक दिन पहले रात में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने थिएटर पहुंचा था। लेकिन मुझे टिकट ही नहीं मिल पाई। लोगों की लंबी कतारें देखकर मैं वापस घर आ गया और फिर अगली सुबह मैं ‘ब्रह्मास्त्र’ देख पाया और मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी।

‘ब्रह्मास्त्र’ मॉर्निंग शो भी थे फुल 

हंसल मेहता ने अपने अगले ट्वीट में फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, कि उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म देखकर बहुत मजा आया और सबसे ज्यादा आनंद उन्हें यह देखकर आया कि सुबह के शो भी करीब 60 से 70 फीसदी तक फुल थे। वहीं लास्ट नाइट टिकट नहीं मिलने के बारे में भी बताया कहा, कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का सेकेंड पार्ट और भी दिलचस्प होने वाला है।

Advertisement

Advertisement

हंसल मेहता ने की पूरी स्टारकास्ट की तारीफ

उन्होंने आगे कहा, कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए कहा, कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी प्रोड्यूसर करण जौहर नमित मल्होत्रा के जुनून और दृढ़ता के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अद्भुत काम किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आपको बता दे, कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। जिसके बाद अब तक फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने शुरूआती तीन दिनों में 100 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। और अगर बात वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की हो, तो ये आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button