शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एटली की फिल्म ‘जवान’ में आ सकती है नजर, सामने आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही है। इस समय में वह प्रभास के साथ फिल्म ‘ प्रोजेक्ट K’ में की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका और शाहरुख़ की जोड़ी अगले साल पठान में नजर आने वाली है।
बॉलीवुड ‘किंग’ शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘जवान’ का नाम भी शामिल है, जो एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी।
शाहरुख की जवान में दीपिका का है छोटा सा रोल
इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएंगी। लेकिन हालिया खबरों की माने तो दीपिका भी इस फिल्म में एक खास तरह के रोल में नजर आ सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर दीपिका की शाहरुख और एटली के साथ कुछ समय से बातचीत कर रही है। दीपिका फिल्म में एक छोटा सा खास किरदार निभाएंगी। अब तक दीपिका और मेकर्स के बीच कोई भी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ हैं।
शाहरुख और दीपिका ने की डायरेक्टर से की मुलाकात
हाल ही में, शाहरुख खान फिल्म के काम से हैदराबाद गए थे। यहां वह डायरेक्टर एटली से भी मिले। खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण भी हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान शाहरुख खान और दीपिका की मुलाकात हुई।
शाहरुख खान और एटली ने दीपिका पादुकोण से मुलाकात की। इस दौरान दीपिका से फिल्म में उनके किरदार और शूटिंग की डेट को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि दीपिका शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। ये फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने ही अपनी फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका को बॉलीवुड में डेब्यू का मौका दिया था और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है।