EntertainmentMovies

सलमान खान के साथ “अंतिम: द फाइनल ट्रुथ” में काम नहीं करना चाहते थे उनके बहनोई आयुष शर्मा

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने कहा है कि वो ये नहीं चाहते थे कि उनकी आने वाली फिल्म “अंतिम: द फाइनल ट्रुथ” में उनके साथ सलमान खान काम करें. “अंतिम” फिल्म को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है और फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल में हैं.

Advertisement

आयुष शर्मा के मुताबिक़, जब उन्हें ये पता चला कि फिल्म में उनके साथ सलमान भी काम करने वाले हैं, तो उन्हें लगा लोग उन्हें ये बोल कर ताना मारेंगे कि सलमान के बहनोई होने के कारण ही उन्हें ये फिल्म मिली. आयुष को दूसरा डर ये भी था कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार की मौजूदगी में वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर भी पाएंगे या नहीं.

आयुष ने ये बताया कि पहले तो उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता को बोल कर सलमान से गुज़ारिश की कि वो ये फिल्म छोड़ दें और बाद में उन्होंने खुद भी सलमान से सीधे तौर पर बात की, पर सलमान नहीं माने. सलमान का ये कहना था कि लोगों के बोलने से ज्यादा ये महत्त्वपूर्ण है कि पर्दे पर किरदार के साथ कैसे न्याय किया जाए.

Advertisement

सलमान खान ने आयुष को ट्विटर पर हो रही ट्रोलिंग पर ध्यान ना देने को कहा

सलमान से हुई अपनी बातचीत में आयुष ने उन्हें ट्विटर पर हो रही ट्रोलिंग के बारे में भी बताया, तो सलमान ने उनसे कहा कि ट्रोलिंग करने वालों की संख्या ट्विटर पर ज्यादा नजर आती है, पर असल में इनकी संख्या कुछ हज़ार की ही होती है और इनके ट्रोलिंग करने से किसी भी फिल्म के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता. फिल्म का प्रदर्शन किरदार पर निर्भर करता है.

“अंतिम” आयुष और सलमान की साथ में कि गई पहली फिल्म है और आने वाले 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. आयुष इससे पहले भी “लवयात्री” नाम की एक फिल्म कर चुके हैं, जिसमें उनके किरदार को सराहा गया था, पर उनकी इस फिल्म में सलमान की मौजूदगी होने के कारण, उनके प्रदर्शन को भी कड़े पैमानों पर परखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button