Entertainment

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ठुकराए थे कई बड़ी फिल्मों के ऑफर

टीवी सिरियल पवित्र रिश्ता से हर किसी के दिल में जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे इस समय अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं, अंकिता आज बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

Advertisement

अंकिता लोखंडे अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि अंकिता लोखंडे ने कई बार सुशांत सिंह राजपूत के लिए बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।

हालांकि, वह उस वक्त सिर्फ टीवी की दुनिया में ही थी। कोई और, होता तो शायद उस वक्त इन फिल्मों के ऑफर को स्वीकार कर लिया होता तो लेकिन, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।

Advertisement

दरअसल, इस पूरी बात का खुलासा अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है। अंकिता ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात की थी। और कहा था कि, मैं अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि मैं अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी प्रकार का तमाशा नहीं करना चाहती थी।

उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि, लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने सुशांत को छोड़ा है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है। क्योंकि, अपनी च्वाइस को लेकर सुशांत बिल्कुल क्लियर थे। वह, अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते थे और उन्होंने यही किया भी।

सुशांत को भूलना आसान नहीं था: अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने यह भी कहा है कि, मेरे लिए सुशांत को भूलना बिल्कुल भी आसान नहीं था। बीते ढाई साल में मैंने बहुत कुछ झेला है। उन्होंने, आगे यह भी बताया कि मैं कई घंटों तक बिस्तर पर ही लेटी रहती थी। किसी से भी बात नहीं करती थी। सुशांत के जाने के बाद मन में अलग-अलग तरह के ख्याल आते ते थे। अपने रिलेशन के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, उन्होंने सुशांत से शादी करने के लिए कई बड़ी फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था।

Advertisement

पवित्र रिश्ता से सुपरस्टार बनीं, अंकिता लोखंडे ने आगे बताया कि, उस वक्त वो सुशांत सिंह राजपूत से शादी करने के बाद सेटल होना चाहती थीं।

यही कारण है कि उन्होंने, हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी, बदलापुर, राम लीला और सुल्तान जैसी फिल्में छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी बताया है कि, उस वक्त मैं बस यह चाहती थी कि, सुशांत को अच्छा काम मिले और मैं बस उनके साथ हमेशा खड़ी रहूँ। हालांकि, इन सबको लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button