कपूर खानदान में आने वाला है नया मेहमान, आलिया और रणबीर ने दी ये गुड न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने खुद की प्रेगनेंसी का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद से ही आलिया और उनके पति रणबीर को चारों तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं।
आलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट के समय की पिक्चर शेयर की, इसमें रणबीर कपूर भी उनके पास बैठे हुए हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,
‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है’
Advertisement
एक्ट्रेस ने एक तस्वीर और शेयर की, जिसमें एक शेर का परिवार है, शेरनी, शेर को प्यार से सहला रही है और शावक दोनों को बैठा देख रहा है।
View this post on Instagram
Advertisement
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के दो महीने ही दी गुड न्यूज़
आलिया की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दो महीने बाद आई है, जब कपल ने अपने बांद्रा स्थित घर में शादी की थी। रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच प्राइवेट तरीके से शादी समारोह हुआ था।
रणबीर कपूर ने प्रमोशन के समय दिया था हिंट
जहां कई लोगों को ये खबर हैरान कर रही है, वहीं अब ऐसा लगता है कि रणबीर ने अपने हालिया ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान बच्चे की ओर इशारा किया था। उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तब उन्होंने कहा कि ‘अभी मुझे बहुत काम करना है, परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।’
रणबीर ने बोला था ये डायलॉग
शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ को लेकर रणबीर ने आगे कहा, “मैं फिल्मों में कहता था कि ‘शादी तब तक दाल चावल की तरह है जब तक तुम मर नहीं जाते और जीवन में थोड़ा तंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स होना चाहिए (ये जवानी है दीवानी में उनके फेमस डायलॉग का जिक्र) …
आगे कहा, लेकिन बॉस, जिंदगी के तजुर्बे के बाद मैं कहूंगा कि दाल चावल ही सबसे अच्छा है। आलिया मेरे दाल चावल में तड़का है, अचार है, प्याज है, सब कुछ है। मैं इससे बेहतर साथी के लिए नहीं कह सकता। “