Entertainment

बॉलीवुड के वो 7 स्टार्स जो बार-बार एक जैसे किरदार में आते हैं नजर

बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन की छवि से लोकप्रियता प्राप्त करने वाले अमिताभ बच्चन की अधिकतर फिल्मों में उनके किरदार का नाम विजय था। सलमान खान को ‘प्रेम’ नाम से राजश्री की पारिवारिक फिल्मों में अलग पहचान मिली। आज हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानेंगे जिन्होंने कई फिल्मों में एक जैसे किरदार निभाए।

Advertisement

1) जगदीश राज खुराना

अभिनेता जगदीश खुराना जो की 70 के दशक के मशहूर अभिनेता थे अक्सर फिल्मों में पुलिस वाले की ड्रेस में देखा जाता रहा है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस अभिनेता की 144 फिल्मों में इन्होंने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। जगदीश खुराना का नाम मोस्ट टाइप कास्ट अभिनेता के रूप में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हो चुका है।

2) अपारशक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सफल अभिनेता है जबकि उनके सगे भाई अपरशक्ति खुराना अब भी ज्यादातर फिल्मों में हीरो के दोस्त के किरदार में नज़र आते हैं। उनकी फिल्में जैसे स्त्री, बाला, लुका छुपी, दंगल, जबरिया जोड़ी जैसी कई फिल्मों में अपरशक्त्ति खुराना ने काम किया है।

Advertisement

3) पंकज त्रिपाठी

इसमें कोई शक नहीं है कि पंकज त्रिपाठी वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। इसके बावजूद उन्हें ज्यादातर फिल्मों में यूपी बिहार पर बेस्ड किरदार ही मिलते हैं और ऑडियंस उन्हे काफी पसंद भी करती है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान लूडो , मिमी, गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मों में पंकज त्रिपाठी ने काम किया है।

4) नुसरत भरुचा

प्यार का पंचनामा फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी ज्यादातर फिल्मों एक जैसे किरदार में ही दिखाई देती हैं उन्हें ज्यादातर फिल्मों में एक ऐसी लड़की का किरदार मिला है जिस पर हीरो पागल होता रहता है । फिल्में जैसे प्यार का पंचनामा दोनो सीरीज, सोनू के टोटू की स्वीटी, चोरी, ड्रीम गर्ल, चालांग, अजीब दास्तान जैसी फिल्मों में काम किया है।

5) सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान भी एक ऐसे अभिनेता हैं, जो पिछले कुछ सालों में ज्यादातर फिल्मों में एक जैसे किरदार ही कर रहे हैं जिनमें वो ‘लार्जर दैन लाइफ’ शख्स की भूमिका में दिखते हैं। फिल्में जैसे किक, ट्यूबलाइट, वांटेड, बजरंगी भाईजान, अंतिम जैसी कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

6) अजय देवगन

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी पिछले कुछ सालों से एक जैसे रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। सिंघम से लेकर शिवाय तक देखे तो वो सभी फिल्मों में एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं जिनमें कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने एक ही कैरेक्टर्स में फिल्में जैसे सिंघम, सिंघम रिटर्न, गंगाजल, शिवाय, जैसी कई एक्शन फिल्मों में दमदार प्रदर्शन किया है।

7) एम बी शेट्टी

एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में एक तरह के विलेन का किरदार निभाते हुए नज़र आ चुके हैं। फिल्में जैसे आज की शोले, किस्मत, यकीन, शालीमार, चोरी मेरा काम, चायीना टाउन, तुमसा नहीं देखा, यादों की बरात और एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया है।

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Source: Click Here

Advertisement

Related Articles

Back to top button