बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली साउथ फ़िल्मों की रीमेक, 7 बॉलीवुड फिल्में
साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन बॉलीवुड में काफी पुराना है। साउथ की ऐसी कई फिल्में है। जिनके हिंदी रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। वर्तमान समय में बॉक्स ऑफ़िस पर आरआरआर, पुष्पा, केजीएफ 2 जैसी कई साउथ की फिल्मों सफल रही है। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद जब से सिनेमाघर खुले है।
बॉलीवुड की बहुत ही कम फ़िल्में सफल हुई। इसी वजह से आजकल भारत में चारों ओर साउथ की फ़िल्मों का ही बोलबाला है। और इसीलिए बॉलीवुड ज्यादातर साउथ फ़िल्मों की रीमेक से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करता है। आज के समय में ही नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से कई ऐसी बॉलीवुड की फिल्में है जो साउथ फ़िल्मों की रीमेक हैं। और इन फिल्मों ने ना केवल दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया। बल्कि साथ ही फिल्ममेकर्स को सफलता भी दिलाई।
तो आइए उन साउथ की उन बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक के बारे में जानते है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में खूब कमाई की थी।
1- गजनी
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी से तो आप सभी अच्छे से वाकिफ होंगे। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘सूरिया’ की रीमेक थी। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में आमिर खान, असिन, जिया खान, टीनू आनन्द, प्रदीप रावत, खालिद सिद्दकी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे।
इस फ़िल्म में एक बिज़नेस टाइकून सिर पर चोट लगने के चलते शार्ट टर्म मेमोरी लॉस नामक बीमारी का शिकार हो जात है। और उसे 15 मिनट से ज्यादा कुछ भी याद नहीं रहता है। और इसलिए वह अपने शरीर पर कई सारे पोलेरॉइड और टैटू के साथ अपनी प्रेमिका के हत्यारे की खोज करने निकल पड़ता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2- वांटेड
साल 2009 में रिलीज़ हुई सलमान ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘वांटेड’ को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म तेलुगू फ़िल्म ‘पोकिरी’ की रीमेक थी। इस फिल्म में सलमान खान, आयशा टाकिया, प्रकाश राज विनोद खन्ना महेश मांजरेकर आदि ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में सलमान के करियर को एक नई दिशा मिली थी।
फिल्म में जब एक युवा आदमी को पता चलता है, कि उसके पिता लंबे समय से खोए हुए है और उसके पिता एक हत्यारे हैं। जब उसके पिता की हुई तो बेटे को उसके पिता की सीक्रेट संस्था में काम मिल जाता है। और उसे एक आदमी ट्रेनिंग देता है। इसी के दौरान उसे महसूस होता है कि उसमें भी अपने पिता की तरह कुछ खासियत है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इस फिल्म ने 118 करोड़ रूपए कमाए थे।
3- भूल भुलैया
फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन अहम भूमिका में थे। यह फिल्म साल 1993 में आई मलयालम फ़िल्म ‘मनिचित्रथाज़ु’ की रीमेक थी। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक है। फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ में एक एनआरआई और उसकी पत्नी अपने ख़ानदानी घर में रहने का फैसला करते है जबकि लोगों का कहना था कि उनके खानदानी घर में भूतों का निवास है। इसके बावजूद वह लोग वहां रहने लगते है।
लेकिन जल्द ही घर में अजीब सी घटनाएं होने लगती हैं। जिसके चलते उन्हें इस रहस्य को सुलझाने के लिए एक मनोचिकित्सक को बुलाना पड़ता है। इस फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ साथ हंसने पर मजबूर किया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 82.8 करोड़ रुपये कमाएं थे।
4- दृश्यम
फिल्म दृश्यम् साल 2015 की निर्देशक निशिकांत कामत की थ्रिलर-ड्रामा है। इस में फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म ‘दृश्यम’ साल 2013 की मूल लेखक जीतु जोसेफ की मलयालम फ़िल्म की रीमेक थी। इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। इस फिल्म की कहानी चार लोगों के परिवार पर आधारित है। जिनका जीवन उनकी बड़ी बेटी के साथ हुई एक दुर्घना के बाद बदल जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इस फिल्म ने 110 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
5- राउडी राठौर
फिल्म राउडी राठौर साल 2012 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे। यह फिल्म अक्षय कुमार की पहली ऐसी फ़िल्म है, जो 100 करोड़ रुपये के क्लब में आई थी। और यह फिल्म भी साल 2005 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म विक्र्मार्कुडू का रीमेक है।
इस फ़िल्म में एक बहादुर पुलिस अधिकारी ‘विक्रम राठौर’ की कुछ भ्रष्ट राजनेताओं के हाथों मौत हो जाती है।लेकिन उनकी टीम हत्यारों को पकड़ने की कोशिश में उनकी जगह एक चोर शिवा को ले लेती है। जो हूबहू उसके जैसा दिखता है। इस फिल्म ने 281 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
6- हेरा फ़ेरी
कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी आज भी लोगों के दिलों में बसती है। बॉलीवुड की यह फिल्म साल 1989 कल्ट क्लासिक कॉमेडी फ़िल्म मलयालम फ़िल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ का रीमेक है। इस मलयालम फ़िल्म की कहानी साल 1971 के एक टीवी शो ‘सी द मैन रन’ पर आधारित है। लेकिन फिल्म ‘हेरा फ़ेरी’ को लोग आज देखते है तो हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते है।
7- नायक: द रियल हीरो
अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की ‘नायक: द रियल हीरो’ साल 2001 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरेशपुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर अहम रोल में दिखाई दिए थे।
फिल्म की ‘नायक: द रियल हीरो’ डायरेक्टर एस शंकर की तमिल फिल्म ‘मुढालवान’ के हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म में ए.आर रहमान के बनाए म्यूजिक को तमिल वर्जन के हिंदी गानों के साथ रीयूज़ किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर उम्मीदों पर उतनी खरा नहीं उतरी। लेकिन इस फिल्म का प्रदर्शन भारत के बाहर यूके में शानदार रहा था।