EntertainmentFeatureMovies

वो 6 बॉलीवुड फ़िल्में जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाईं लेकिन आपको जरूर देखनी चाहिए

बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में रिलीज होती हैं जिसमें कुछ औसत फिल्में, कुछ अच्छी फ़िल्में, और कुछ बेहद ही अच्छी फ़िल्में शामिल होती है। हालांकि, कई बार दर्शकों द्वारा बेहतरीन फिल्मों को वह प्यार नहीं मिलता जिसकी वो हकदार होती हैं और ऐसे में कभी कभी बेहतरीन फ़िल्में एवरेज साबित हो जाती हैं। वहीं, औसत फिल्में अच्छे प्रमोशन की बदौलत सिल्वर स्क्रीन पर छा जाती हैं।

Advertisement

कुछ ऐसी फ़िल्में है, जो खुद में मास्टरपीस है लेकिन इन फ़िल्में को दर्शकों के द्वारा अच्छा रिस्पॉश नहीं मिला। आज हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होनें बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल तो नहीं किया, लेकिन एक बार आपको ये फिल्में जरुर देखनी चाहिए।

इन 5 अच्छे कंटेंट वाली बॉलीवुड फिल्मों को आपको जरूर देखना चाहिए

1. हासिल (2003)

ये फिल्म गन्दी राजनीति और हत्याओं से भरी हुई है लेकिन ये फिल्म आपके डेली ड्रामा पर नहीं बनी है। हासिल फिल्म में कॉलेज के दो गुट की कहानी है, जो एक दूसरे को पीछे छोड़ अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते है। इस फिल्म में विश्वविद्यालय की राजनीति को जिस तरीके से दिखाया गया है, उसे देखकर आप सिहर उठेगें। इस फिल्म में असाधारण कलाकारों के दमदार डायलॉग्स आपको देखने को मिलेंगे।

Advertisement

2. चटगांव (2012) के रूप में बॉलीवुड ने देशभक्ति को दिखाया

यह फिल्म ऐतिहासिक युद्ध ब्रिटिश भारत के चटगांव विद्रोह पर आधारित है। मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म को क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी। साथ ही दर्शकों को द्वारा भी सराहा गया था लेकिन फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग, भावपूर्ण देशभक्ति की कहानी है।आपको ये फिल्म भी जरुर देखनी चाहिए।

3. आई एम कलाम (2010)

फिल्म आई ऍम कलाम उस वंचित बच्चे की कहानी है, जो बड़ा होकर माननीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जैसा बनना चाहता है। यह फिल्म आशा से भरी हुई और जीवन की स्थितियों और संकल्पों को दिखाती है। इस फिल्म में सबसे बेहतरीन चीज जो दिखी गयी है, वह है कि हर एक बच्चे को शिक्षा का अधिकार होता है और उसे अपने सपने के साथ जीने का हक होना चाहिए। यह फिल्म भाग्य से ज्यादा कड़ी मेहनत पर फोकस है।

4. रेनकोट (2004) भी बॉलीवुड की अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों में शुमार है

यह फिल्म लघु कहानी गिफ्ट ऑफ द मैगी से ली गयी है। निर्देशक रितुपर्णो घोष ने एकतरफा प्यार को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म की कहानी मनोज (अजय देवगन) और नीरजा (ऐश्वर्या राय) इर्द-गिर्द घूमती है। सादगी से बनी इस फिल्म को आपको एक बार जरुर देखने का चाहिए।

Advertisement

5. माधोलाल कीप वॉकिंग (2009)

इस फिल्म की कहानी एक सुरक्षा गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे किरदार को सुब्रत दत्ता द्वारा निभाए गए है। सुरक्षा गार्ड की जिंदगी एक आतंकवादी हमले में घायल होने के बाद एक अलग मोड़ लेती है। फिल्म दो चीजों को खूबसूरती से दिखाया गया है – पहला आम आदमी की दुर्दशा और दूसरा लोग तभी जीना शुरू करते हैं जब वे डरना बंद कर देते हैं।

6. वाटर (2005)

यह फिल्म बनारस के पवित्र शहर की एक विधवा की कहानी है। यह फिल्म विधवा की उस क्षति को दिखाती है, जिसका उसको सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में लीसा रे और जॉन अब्राहम ने एक्टिंग की है, यह फिल्म सदियों पुरानी परंपराओं पर सवाल उठाती है जो किसी व्यक्ति की मानसिक और भावनात्मक स्थिति के लिए हानिकारक हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button