EntertainmentFeature

वो 5 लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर्स जो उत्तर प्रदेश से हैं

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपने ठाठ-बाट, विविधता वाली संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है। इसी राज्य से सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर और राजनेता बाहर निकलते हैं। सियासी मायनों में भी उत्तर प्रदेश का रसूख इसे विशिष्ट बनाता है। लेकिन आपको बता दें सियासत, सत्ता और शासन से इतर ये राज्य बॉलीवुड के लिए भी बहुत मायने रखता है।

Advertisement

यहां का अपना एक लहजा है, अपना एक अलग अंदाज है जो यहां से संबंध रखने वाले स्टार्स में भी बखूबी दिखाई देता है। चलिये आज आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने उत्तर प्रदेश में जन्म लिया और बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल की।

उत्तर प्रदेश के ये 5 एक्टर हैं बॉलीवुड में फेमस

1. अनुष्का शर्मा

फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपना दमखम दिखा रहीं अनुष्का शर्मा उत्तर प्रदेश के अयोध्या से ताल्लुक रखती हैं। अनुष्का के पिता ऑर्मी ऑफिसर हैं। अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी।

Advertisement

अपने करियर में अनुष्का कई बड़ी हिट फिल्में दे चुकी हैं जिनमें ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘सुलतान’, ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘बैंड बाजा बारात’ शामिल हैं। आपको बता दें कि अनुष्का ‘पाताल लोक’ और ‘बुलबुल’ को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं।

2. अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जड़ें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (अलाहाबाद) से जुड़ी हैं। बिग बी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आपको बता दें, सिर्फ बड़े पर्दे ही नहीं बल्कि कौन बनेगा करोड़पति के जरिए अमिताभ बच्चन ने छोटे परदे पर भी अपनी खास पहचान बना रखी है।

3. नसीरुद्दीन शाह

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। को-एक्टर से लेकर खलनायक तक के रोल में नसीरुद्दीन ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करके रख दिया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

Advertisement

4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से शहर बुढ़ाना में जन्मे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम है। उन्होंने टीवी जगत में काम तलाशा, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। एक समय ऐसा भी था, जब लंबे समय तक उनके पास काम नहीं था। लेकिन आज नवाजुद्दीन जाने माने एक्टर है।

नवाजुद्दीन ने ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ , ‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’ , ‘बदलापुर’ किक और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में में काम कर चुके है और दर्शकों को नवाजुद्दीन एक्टर हो या साइड रोल या फिर विलेन हर रोल में पसंद आते हैं।

5. राजपाल यादव भी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में जन्मे एक्टर राजपाल यादव न सिर्फ अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर देने है बल्कि अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते है।

Advertisement

उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। राजपाल यादव को आप कोई भी किरदार दे दें वो उसमें जान फूंक देते हैं। इस बात का सबूत ‘भुलभुलैया’, ‘चुप चुपके’, ‘जुड़वा 2’ , ढोल, मालामाल वीकली जैसी कई फिल्मों से मिल जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button