EntertainmentFeatureMovies

बॉलीवुड की वो 5 हॉरर फ़िल्में जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं

भारत में अधिकांश लोगों को रोमांटिक फ़िल्में काफी पसंद आती है। वहीं कुछ लोगों को ड्रामा कॉमेडी या फिर एक्शन फ़िल्में देखना पसंद है। इसके अलावा कुछ लोगों को हॉरर फिल्में आकर्षित करती हैं। पैरानॉर्मल एक्टिविटीज या भूत प्रेतों पर बनी फिल्मों को लेकर लोगों में एक खास तरह का पैशन है। आत्माओं की दुनिया अथवा उनके होने न होने की थ्योरी पर आधारित फ़िल्में लोगों को रोमांच से भर देती हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि लोगों को भूतों और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर बनी फिल्में देखने में मज़ा आता है, लेकिन फिक्शन आधारित कहानियों से लोग कुछ खास डरते भी नहीं है। वहीं, सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में लोगों को डराने में काफी हद तक कामयाब हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इन 5 हॉरर फिल्मों को बनाया गया सच्ची घटनाओं पर

1. महल को बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प हॉरर फिल्मों में  शुमार में किया जाता है

साल 1949 को रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म महल एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित कहानी है जो एक हवेली में चला जाता है और फिर उसे अपने पिछले जीवन के भूतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, यह फिल्म एक्टर अशोक कुमार के रियल लाइफ एक्सपीरियंस पर बनी थी।

Advertisement

उन्होंने दावा किया था कि जब वह एक बार हिल स्टेशन पर शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को घूमते हुए देखा था। और जब उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पता चला कि 14 साल पहले उस जगह पर एक महिला मृत पाई गई थी। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते है।

2. रागिनी एमएमएस

यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म एक कपल की कहानी दिखाई गई थी जो एक बंगले में रात बिताने जाते हैं। लेकिन वहां उनके साथ कई अजीब घटनाएं होती हैं, जो कि एक कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती हैं। दरअसल, इस फिल्म की कहानी दिल्ली की एक लड़की के रियल एक्सपीरियंस पर बनी है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

3. क्वेश्चन मार्क

यह फिल्म 2012 में आई थी और ये फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है, जिनमें वो सब किसी शूट के लिए एक घर में गए लेकिन कभी वापस नहीं लौटे। हालांकि बाद में उनका कैमरा मिला, जिसमें उनके साथ हुई हर घटना की फुटेज थी। इस फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, वह उस फुटेज के आधार पर ही दिखाया गया है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते है।

Advertisement

4. हॉरर फिल्म ट्रिप टू भानगढ़ भी एक सच्ची घटना पर आधारित है

यह फिल्म 2014 में आई थी, इस फिल्म में कुछ दोस्तों का ग्रुप भारत की सबसे डरावनी जगह भानगढ़ जाने का प्लान बनाते हैं। इस फिल्म को उन लोगों के रियल लाइफ के एक्सपीरियंस पर बनाया गया है, जिन्होंने भानगढ़ में कई पैरानॉर्मल घटनाओं का अनुभव किया था। बता दें कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले इस ऐतिहासिक स्थल पर जाना मना है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है।

5. स्त्री

साल 2018 में आई यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। दरअसल, यह फिल्म कर्नाटक के नाले बा की कहानी पर आधारित है। लोगों का मानना है कि एक डायन अक्सर रात में दरवाजा खटखटाती थी और लोगों को मार देती थी। उसकी आवाज लोगों के परिवार या दोस्तों के जैसी लगती थी, जिस वजह से लोगों को उसके लिए दरवाजा खोल देते थे और उनकी मौत हो जाती थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button