वो 5 बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने अपने रोल के लिए चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन किया

फिल्मी सितारों की दुनिया बाहर से दिखने में जितनी चकाचौंध भरी लगती है, दरअसल उसके लिए उन्हें अपनी फिल्मों में उतनी ही ज्यादा मेहनत भी करनी होती है। कुछ फ़िल्मी में कैरेक्टर की मांग के हिसाब से स्टार्स को अलग दिखने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए सितारों को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करनी पड़ती है।
ऐसी बहुत सी फिल्में रही हैं, जिसमें अपने किरदार को निभाने के लिए कुछ सितारों ने अपनी बॉडी का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। इन सितारों ने किसी किरदार के लिए वजन घटाया तो किसी के लिए काफी वजन बढ़ाया भी। चलिए आपको बताते है, उन स्टार्स के बारे में जिन्होनें अपने फ़िल्मी रोल के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी ज्यादा मेहनत की।
इन 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया अपने किरदार के लिए हैरान करने वाले बदलाव
1. भूमि पेडनेकर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था
फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी इस फिल्म के लिए 25 से 30 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया था। साल 2015 में रिलीज हुई भूमि की इस डेब्यु फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, और भूमि ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के बाद, उन्होंने नियमित रूप से वर्कआउट करने और घरेलू खाने से सिर्फ चार महीने से भी कम समय में 33 किलो वजन कम कर लिया।
2. आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट के नाम से फेमस आमिर खान अपने हर फ़िल्मी रोल में भी परफेक्ट दिखाना चाहते है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करते है। साल 2016 में आई आमिर ख़ान की फिल्म दंगल में उन्हें महावीर फोगाट के किरदार में देखकर तो दर्शकों ने हैरान रह गए थे।
दरअसल, इस फ़िल्म की शूटिंग से पहले आमिर का वजन लगभग 70 किलो था, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 30 किलो वजन और बढ़ाया। मतलब 100 किलो वजन के साथ आमिर ने इस फिल्म की 90% शूटिंग की, फिर युवा महावीर के किरदार के लिए अपना वजन करीब 28 किलो घटाकर सिक्स पैक एब्स भी बनाए।
3. कृति सेनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म मिमी में भी उनके प्रेग्नेंट महिला के रोल में नजर आई थी, उनके इस किरदार को को खूब सराहा गया। आपको बता दें, एक प्रेग्नेंट महिला की तरह दिखने के लिए उन्होंने इस फिल्म में अपना 15 किलो वजन बढ़ाया था। हालाँकि फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद कृति सेनन ने अपना वजन कम करने के लिए जो मेहनत की, काबिले तारीफ है।
4. फरहान अख्तर ने भी मिल्खा सिंह के किरदार के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने एथलीट मिल्खा सिंह के रोल के लिए इस फिल्म में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। न्यूज़ रिपोर्टों के मुताबिक फरहान, जो रियल लाइफ में भी काफी फिट हैं, लेकिन तब भी उन्होंने ने 13 महीने के लिए शीर्ष कोचों के साथ कठोर ट्रेनिगं ली। इस ट्रनिंग में उनकी मदद ट्रेनर समीर जौरा ने की।
5. प्रभास
तेलुगु एक्टर प्रभास फिल्म बाहुबली में एक आदर्श योद्धा की रोल में नजर आए है, लेकिन इस रोल के लिए प्रभास ने कड़ी मेहनत की थी। आपको बता दें, फिल्म में प्रभास को सुडौल और हंकी दिखना था, जिसके लिए प्रभास काफी घंटे जिम में बिताया करते थे, और साथ में एक दिन में प्रोटीन पाउडर के साथ 40 अंडे का सफेद भाग खाते थे।
एक्टर ने इस फिल्म के लिए 82 किलो से 102 किलो वजन किया और वर्ल्ड फेमस पहलवानों से करीब छह महीने तक प्रशिक्षण लिया।