EntertainmentFeature

11 बॉलीवुड सेलेब्स, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में अपने किरदार का नाम दोहराया

आखिर नाम में क्या रखा है…ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। लेकिन सच तो यही है कि किसी भी इंसान की पहचान उसके नाम से ही होती है। जिसका जीत जागता उदाहरण बॉलीवुड है। कई लोगों का ऐसा मानना है, कि जब बात सफलता की आती है तो इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग काफी अँधविश्वासी हो जाते है। यदि किसी फिल्म में किसी किरदार का नाम एक बार मशहूर हो जाता है तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उसी नाम को दोहराने से नहीं कतराती। दर्शकों ने भी इन किरदारों में अभिनेता को बेहद पसंद किया है।

Advertisement

तो आइए आपको उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते है, जिन्होंने अपने किरदार के नाम को कई फिल्मों में दोहराया है।

1- अमिताभ बच्चन- ‘विजय’ 

शायद आपको यह बात जानकर थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी, कि बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ का नाम विजय 21 बॉलीवुड फिल्मों में दोहराया है। जंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, त्रिशूल, शहंशाह, अग्निपथ, आंखे, निशब्द रण और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्में शामिल है।

2- सलमान ख़ान- ‘प्रेम’ 

सलमान ख़ान की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। जिसमें उनके किरदार का नाम प्रेम था। इसके बाद में उन्होंने मैरीगोल्ड, मैंने प्यार किया, चल मेरे भाई, बीबी नंबर 1, नो एंट्री में एंट्री, रेडी, अंदाज अपना अपना, पार्टनर, हम आपके है कौन और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी कई फिल्में शामिल है।

Advertisement

3- शाहरुख़ ख़ान- ‘राहुल’

राहुल नाम सुनते ही दिल की धड़कने तेज हो जाती है और ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह नाम  किंग खान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कई फिल्मों में राहुल नाम का किरदार निभाया है। जिनमें डर, हर दिल जो प्यार करेगा, जमाना दीवाना, कुछ कुछ होता है, चेन्नई एक्सप्रेस और कभी खुश कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।

4- अक्षय कुमार- ‘राज’

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय (Akshay Kumar) का लगभग 7 फिल्मों में उनका नाम राज रहा है। इनमें सुहाग, अंदाज, जुल्मी, खिलाड़ी, हां मैंने भी प्यार किया और ऐतराज जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

5- सैफ़ अली ख़ान- ‘राजा’  

सैफ़ अली ख़ान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई फिल्मों में ‘राजा नाम के किरदार की भूमिका था। शुरुआत से ही उनका ये नाम उनके साथ ही जुड़ गया। लोगों ने जिसकी खूब तारीफ भी की थी। इसके अलावा आओ प्यार करें, हमेशा, तू चोर मैं सिपाही, उड़ान और बुलेट राजा जैसी फिल्में शामिल है।

Advertisement

6- करीना कपूर ख़ान- ‘पूजा’ 

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने कभी ख़ुशी कभी ग़म फिल्म में पूजा नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई थी। जिसे हम सभी ‘पू‘ के नाम से भी जानते हैं। इसके बाद उन्होंने लगभग 4 फ़िल्मों में ‘पूजा’ नाम का किरदार निभाया है। इन फिल्मों में K3G के अलावा मुझे कुछ कहना है, जीना सिर्फ़ मेरे लिए और टशन जैसी फिल्में शामिल हैं।

7- ऋतिक रोशन- ‘रोहित’ 

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की पहली फिल्म में उनका नाम ‘रोहित’ था। और इसके बाद आप मुझे अच्छे लगने लगे, कहो ना प्यार है और कोई मिल गया में भी उनके किरदार का नाम ‘रोहित’ ही रखा गया।

8- माधुरी दीक्षित- ‘मधु’

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के जिस किरदार के नाम को सबसे ज़्यादा याद किया जाता है। उसका  नाम मधु‘ है। उन्होंने ‘दिल’, ‘राजा’, ‘प्रतिकार’ और ‘जीवन एक संघर्ष‘ फिल्म में मधु का किरदार निभाया है

Advertisement

9- सनी देओल- ‘अर्जुन’ 

सनी देओल ने रोमांटिक फिल्म से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना रुख एक्शन फ़िल्मों की तरफ कर लिया। उन्होंने ज्यादातर फ़िल्मों में अर्जुन के नाम से भूमिकाएं निभाए है। अर्जुन पंडित, ज़ोर, कैसे कहूं के प्यार है, डक़ैत, तीसरी आंख: द हिडेन कैमरा और लकीर- द फॉरबिडेन लाइंस जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

10- करिश्मा कपूर- ‘पूजा’ 

अपनी छोटी बहन करीना कपूर ख़ान की तरह करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का भी नाम कई फ़िल्मों में पूजा‘ रह चुका है इनमें से सपूत, आशिक़, बीवी नंबर 1, सुहाग, साजन चले ससुराल और खुद्दार जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

11- अजय देवगन- ‘अजय’ 

अजय देवगन (Ajay Devgn ) ने बहुत जल्द अपने जबरदस्त अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। कई फिल्मों में उन्होंने खुद ही अपना नाम बतौर स्क्रीन चुज़ किया था। जिनमें जंग, इश्क, हकीकत, सुहाग, गुंडाराज, यू मी और हम और अपहरण जैसी कई फिल्में शामिल है।

Advertisement

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button