EntertainmentFeature

अमिताभ बच्चन सांपों से,तो कैटरीना कैफ को टमाटर का डर, जानिए बॉलीवुड के सबसे बड़े सेलेब्स को किस चीज का हैं फोबिया

पानी में डूब जाने और ऊंचाई से गिरने के डर के बारे में तो अक्सर सभी ने सुना होगा। बहादुर व्यक्ति को भी किसी ना किसी चीज से डर लगता है। चाहे कोई कितनी भी हिम्मत वाला व्यक्ति ही क्यों ना हो, लेकिन कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होगा जिससे उसकी घिग्घी बंध जाती होगी। आम तो आम व्यक्ति बल्कि बॉलीवुड सितारे भी इससे अछूते नहीं है।

Advertisement

पर्दे पर भले ही अपने एक्शन और अंदाज से वे निडर और बहादुर दिखें लेकिन असल जिदंगी में वह भी किसी ना किसी फोबिया के शिकार है। और कई बॉलीवुड सितारों को तो इस तरह का डर है कि जानकर आपको विश्वास ही नहीं होगा। बी-टाउन सेलेब्स और उनके अजीबोगरीब फोबिया के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी। उदाहरण क लिए जैसे बिग-बी को सांप से और कैटरीना कैफ को छिपकली और टमाटर से डर लगता है। तो आइए आपको ऐसे सेलेब्स और उनके फोबिया के बारे में बताते है कि किस सेलेब्स को किस चीज का फोबिया है।

1- अमिताभ बच्चन

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे है। और उन्होंने हाल ही में एक एपिसोड के दौरान खुलासा करते हुए बताया, कि उन्हें सांपों से बहुत डर लगता है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ी हुई एक घटना भी सुनाई जिसने उन्हें डरा दिया था।

Advertisement

2- कैटरीना कैफ

बी-टाउन की सबसे खूबसूरत डीवा कैटरीना कैफ को टमाटर और छिपकली का अजीबोगरीब फोबिया है। जी हां, फिल्म टाइगर 3 की हीरोइन कैटरीन कैफ अपने आसपास टमाटर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर खुलासा करते हुए यह कहा भी था, कि एक बार उन्हें टमाटर केचप ब्रांड को विज्ञापन करने के लिए दिया गया था। लेकिन उन्होंने अपने डर के चलते इसको करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में टमाटर फेस्टिवल सीन के दौरान उनका फोबिया सबसे ज्यादा बढ़ गया था।

3- अर्जुन कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के यंग जनरेशन के जाने-पहचाने अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था, कि उनको सीलिंग फैन से डर लगता है वैसे तो उनके घर में एक भी सीलिंग फैन नहीं है, लेकिन जब भी वह ऐसा कमरा देखते है कि जहां सीलिंग फैन हो, वहीं रूकते ही नहीं।

4- दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बी-टाउन पर राज करती है। लेकिन क्या आप जानते है कि दीपिका को सांपों से बहुत ज्यादा डरती है। ये अभिनेत्री ओफिडियो फोबिया की शिकार है। और इसी के चलते वह फिल्म के दौरान यह जरूर देखती है कि उनको सांपों से दूर रखा जाए।

Advertisement

5- रणबीर कपूर

अक्सर आपने सुना होगा , कि लड़कियां को कॉकरोच से डर लगता है। लेकिन पर आप ये नहीं जानते होंगे, कि फिल्म हाल ही में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ के जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर को मकड़ियों और तिलचट्टे से डर लगता है।

6- सोनम कपूर

कपूर परिवार की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने करियर के मामले में बहुत हिम्मत वाली मानी जाती है। लेकिन उनको भी लिफ्ट में फंसने से डर लगता है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर बी-टाउन की ग्लैमर्स अभिनेत्रियों में से एक है। सोनम को मॉल और एयरपोर्ट में लिफ्ट से बहुत डर लगता है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक लिफ्ट में शूट किया जाना था, जिनमें उन्हें एक शॉट में करीब पांच घंटे लगे।

7- आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक पारिवारिक व्यक्ति है। और उन्हें अजीबोगरीब फोबिया है।और उनको अजीबोगरीब किस्म का फोबिया है उनका सबसे बड़ा डर परिवार से ही जुड़ा है। आमिर बताते है कि उन्हें मौत से डर लगता है। साथ ही उनका कहना है कि मुझे अपनों को खोने से डर लगता है। जब भी मैं अपनों से दूर रहता है तो दिमाग में ना जाने क्यों हमेशा यहीं चलता रहता है कि कहीं किसी को कुछ हो गया तो।और इसीलिए मैं परिवार से दूर रहने के दौरान हमेशा उनको फोन करता हूं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button