
इजिप्ट से एक हैरान कर देने वाला वाकया सुनने को मिल रहा है. वहां से एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आ रही है, जिसने 6 महीने पहले एक मोबाइल फोन ही निगल लिया और शर्मिंदगी के डर से उसने ये बात किसी को बताई भी नहीं.
छः महीने तक वो शख्स मोबाइल फोन निगलने के बावजूद भी नॉर्मल लाइफ जीता रहा, हालांकि जब 6 महीने के अंतराल के बाद उस मोबाइल फोन की वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम में परेशानियां आनी शुरू हुई और उस शख्स के पेट में दर्द होना शुरू हुआ, तभी ये बात निकल कर सामने आई कि उसके पेट में एक मोबाइल फोन है जो उसने 6 महीने पहले निगल लिया था.
पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के माध्यम से ये पता लगाने की कोशिश की कि आखिर शख्स के पेट में इतना तेज़ दर्द क्यों हो रहा है और अल्ट्रासाउंड में जो बात सामने निकल कर आई, उससे डॉक्टर सहित सबके होश उड़ गए.
अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के फौरन बाद ही उस शख्स का ऑपरेशन किया गया और बताया जाता है कि ऑपरेशन के बाद वो शख्स अब खतरे से बाहर है. ये दुनिया भर में अपनी तरह का पहला और एकमात्र वाकया है, जहां एक इंसान ने एक मोबाइल फोन ही निगल लिया और निगलने के बाद भी वो 6 महीने तक अपनी नॉर्मल ज़िन्दगी जीता रहा.
पेट में मोबाइल फोन होने की बात सामने आने पर शख्स का फौरन किया गया ऑपरेशन
जिस अस्पताल में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, वहां के एक सीनियर डॉक्टर ने “गल्फ टुडे” को बताया कि उन्होंने अपने मेडिकल कैरियर में कभी इस तरह का मामला नहीं देखा. ऐसा माना जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद शख्स की सौ प्रतिशत रिकवरी हो जानी चाहिए, हालांकि उसे अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा.
इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है कि आखिर उस शख्स ने मोबाइल फोन जैसी चीज़ को निगल कैसे लिया, क्योंकि मोबाइल फोन का साइज इतना छोटा नहीं होता कि इंसान उसे गलती से निगल ले. मोबाइल फोन का पेट में चले जाना अपने आप में ही एक चौंकाने वाली बात है और उसके बाद इंसान का 6 महीने तक सकुशल रह जाना और भी चौंकाने वाली बात है.