SocialTechnologyTrending

जेफ बेजोस ने की भविष्यवाणी, आने वाले समय में इंसान अंतरिक्ष में पैदा होंगे और धरती पर बिताने आएंगे छुट्टियां

जेफ बेजोस, नाम तो सुना ही होगा। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

Advertisement

दरअसल, धरती पर राज करने वाला इंसान अब अंतरिक्ष में राज करने की कोशिशों में लगा हुआ है। यहां तक कि कई लोग तो अंतरिक्ष में बसने का सपना भी देख रहे हैं। और, दुनिया के कई धनी लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर रहे हैं।

जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष से जुड़ी परियोजनाओं पर कार्य कर रही अपनी कंपनी ब्‍लू ओरिज‍िन के भविष्‍य को लेकर आयोजित एक चर्चा में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि, एक दिन इंसान अंतरिक्ष में पैदा होगा और धरती पर छुट्टी मनाने आएगा जैसे हम किसी पार्क में जाते हैं।

Advertisement

बेजोस ने ब्लू ओरिजिन की अन्य योजनाओं जैसे अंतरिक्ष में खोज, धरती को बचाने जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्‍होंने अंतरिक्ष में बस्तियों को लेकर कहा कि, ये एक तरह से तैरते हुए घरों की तरह से होंगे जहां पृथ्‍वी के मौसम और गुरुत्‍वाकर्षण की नकल की जाएगी। इन तैरते हुए घरों में 10 लाख लोग रह सकेंगे और वहां पर नदियां, जंगल और वन्‍यजीव भी होंगे।

बेजोस ने यह चर्चा में यह भी कहा कि, ”सदियों तक अंतरिक्ष में लोग पैदा होंगे और यह उनका पहला घर होगा। वे इन अंतरिक्ष की बस्तियों में पैदा होंगे, इसके बाद वे धरती की यात्रा पर जाएंगे। यह कुछ उसी तरह से होगा जैसे हम छुट्टियां मनाने के लिए यलोस्‍टोन नैशनल पार्क में जाते हैं।”

इस चर्चा में बात करते हुए जेफ बेजोस ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रहे थे तब उन्‍होंने अपने एक भाषण में पहली बार अंतरिक्ष में बस्तियां बसाने की योजना पर अपने विचार साझा किए थे।

Advertisement

ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने यह भी कहा कि, “किसी दूसरे ग्रह पर जाकर वहां जिंदगी फिर से शुरू करने से बेहतर है कि अंतरिक्ष में बस्तियों को बसाया जाए। अगर मंगल ग्रह को बदल देते हैं या इस तरह का कुछ नाट‍कीय करते हैं तो यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा।”

गौरतलब है कि, धरती के बाहर जीवन विकसित करने को लेकर, जेफ बेजोस और दुनिया के सबसे अमीर शख्स स्पेसएक्स के संस्थापक तथा टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक एलन मस्‍क के बीच शीतयुद्ध (वाकयुद्ध) जैसी स्थिति बनी हुई है। हाल ही में, एलन मस्‍क, जेफ बेजोस को पछाड़कर इस समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी बने हैं। मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स का मुख्‍य लक्ष्‍य मंगल ग्रह पर बस्तियां बसाना है। इस तरह से बेजोस ने एक तरह से अंतरिक्ष में बस्‍ती बसाने का दांव खेलकर मस्‍क पर निशाना भी साधा है।

हालांकि, यह पहली बार नही है जब जेफ बेजोस और एलन मस्क ने एक दूसरे पर निशाना साधने का प्रयास किया हो। इससे पहले एलन मस्क ने मई 2019 में एक ट्वीट यूजर के प्रश्न “जेफ बेजोस की ओ’नील कॉलोनियों पर आपकी क्या राय है?” जवाब देते हुए कहा था कि, “कोई मतलब नहीं है। कॉलोनी विकसित करने के लिए, आपको ग्रहों/चंद्रमाओं/क्षुद्रग्रहों से भारी मात्रा में द्रव्यमान परिवहन करना होगा। यह अटलांटिक महासागर के बीच में संयुक्त राज्य अमेरिका बनाने की कोशिश करने की तरह होगा।”

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना में मिले डायनासोर के 100 अंडे, जानें कहाँ से आए ये अंडे।

Advertisement
Back to top button