SocialSports

गहन सोच में हूं कि मुझे रोहित शर्मा के डांस रील में शामिल होने के लिए क्यों नहीं चुना गया: युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल एक उच्च कोटि के लेग स्पिनर तो हैं ही, पर वो भारतीय खिलाड़ियों के बीच अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. चहल का मजाकिया अंदाज ना सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बीच, भारतीय फैंस के बीच भी काफी पॉपुलर है.

Advertisement

बीसीसीआई हर मैच के बाद अपने सोशल मीडिया चैनलों पर “चहल टीवी” सेगमेंट लेकर आती है जिसमे खुद युजवेंद्र चहल एंकर बन कर अपने साथी खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते हुए नज़र आते हैं और वो सेगमेंट फैंस को खूब भाता है.

चहल भारतीय टीम के नए टी 20 कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी ज्यादातर मजाक करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में रोहित शर्मा का एक डांस रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर एक कमरे में किसी गाने पर साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

https://twitter.com/9seventy3/status/1464168877999362050

उस रील के वायरल होने के बाद युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वो काफी सीरियस नजर आ रहे हैं और किसी गहन सोच में डूबे से लग रहे हैं. उस फोटो के कैप्शन में चहल ने लिखा कि उनकी गहन सोच का विषय ये है कि आखिर उन्हें रोहित शर्मा के डांस रील में शामिल होने के लिए क्यों नहीं चुना गया.

युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने किया कमेंट

चहल के उस मजाकिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर सबसे पहले रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ही कमेंट किया. पोस्ट पर लाफिंग इमोजी के साथ रितिका ने लिखा कि आप पहले ही रोहित के साथ उनकी पहली डांस रील में आ चुके हैं.

Advertisement

रोहित, श्रेयस और शार्दुल के द्वारा बनाया गया ये वायरल रील उस समय का है जब भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए दुबई में थी और युजवेंद्र चहल को उस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. चहल हालांकि अब भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं और हाल ही में ईडन गार्डन्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था.

Advertisement
Back to top button