फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज, खराब वीएफएक्स को लेकर फैंस नाखुश
प्रभास की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म टीज़र को रिलीज किया गया। फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लंकेश की भूमिका निभाई है। यह फिल्म ओम राउत के द्वारा निर्देशित रामायण का एक रूपांतरण है। इसके टीजर का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का सारा उत्साह ठंडा पड़ गया है।
What a teaser.. QUALITY WORK after a long time#Prabhas is outstanding as #LordRama
Eagerly waiting for the trailer#Adipurush #AdipurushTeaserMegaPremiere #AdipurushTeaser #Prabhas𓃵 #PrabhasEra #PRABHAS #prabhasfans #KritiSanon #OmRaut #AdipurushTeaserMegaPremiere #Adipurush pic.twitter.com/fkRJXiu64g— Jyoti Chourasiya (@Chourasiajyoti1) October 2, 2022
Advertisement
फिल्म आदिपुरुष की टीजर हुआ रिलीज
आदिपुरुष फिल्म का टीजर अयोध्या में रिलीज किया गया है। बता दे, कि फैंस को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन टीजर देखने के बाद फैंस का उत्साह ठंडा पड़ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह था,कि फिल्म में प्रयोग किया गया वीएफएक्स बहुत ही खराब है फिल्म के टीजर में आप भगवान राम की भूमिका निभाने वाले प्रभास को मां सीता को लंका से लेकर जाते हुए देख सकते है। इतना ही नहीं उनके साथ वानर सेना भी है हांलाकि सभी दृश्य किसी एनीमेशन फिल्म के लग रहे है ना ही लाइव एक्शन फिल्म के।
फिल्म के टीजर में प्रभास की दिखी एक झलक
फिल्म का टीजर में प्रभास ने फिल्म में अपने किरदार की एक झलक दी है। जिसमें उन्होंने एक सफेद रंग की धोती पहन रखी थी और एक योद्धा की तरह आकाश की ओर अपने तीर का निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे है। हर भूमिका और प्रत्येक किरदार अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के चरित्र को चित्रित करना जिम्मेदारी और गर्व के साथ आता है। मैं अपने महाकाव्य में इस किरदार को चित्रित करने के लिए बेहद ही उत्साहित हूं। खासकर जिस प्रकार से ओम ने इसको डिजाइन किया है। उसको देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि हमारे देश के युवा हमारी फिल्म को अपना प्यार जरूर देंगे।
How’s #Adipurush Teaser? pic.twitter.com/UMPLYbBKlA
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) October 2, 2022
वीएफएक्स का काम हुआ 250 करोड़ रूपए में
निर्देशक ओम राउत ने रामायण की पौराणिक गाथा पर अपनी फिल्म आदिपुरुष बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को बनाने का उपाय उनको एक जापानी एनीमेटिड फिल्म रामायण को देखने के बाद आया था। उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म की कहानी को लिखा था। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रूपए बताया जा रहा है। ऐसी खबर है कि वीएफएक्स के काम पर 250 करोड़ रूपए का खर्च किया गया है।
#Adipurush teaser uses borrowed VFX of typical video games. No character looks Indian. Hanuman et al wear leather like mediaeval Europeans. Sita dresses weirdly in purple giving artificial pose.
Not the way Ramayan exists in minds of Hindus since ages or in scriptures. Avoid. pic.twitter.com/f7HxfFbCy2
Advertisement— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) October 2, 2022
इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे। कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता की भूमिका निभाएंगी। तो वहीं सैफ अली खान फिल्म में रावण और सनी सिंह निज्जर लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।