EntertainmentMovies

सरदार उधम और शेरनी जैसी फिल्मों को पछाड़ कर तमिल फिल्म “कूजंगल” ऑस्कर के लिए हुई मनोनीत

तमिल फिल्म “कूजंगल” को भारत की तरफ से 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए मनोनीत किया गया है. भारत में पिछले एक साल में रिलीज हुए बेहतरीन फिल्मों में से 14 फिल्मों की लिस्ट चयन समिति के सामने रखी गई थी और उन 14 फिल्मों में से 3 फिल्में ऑस्कर में जाने की तगड़ी दावेदार थी.

Advertisement

पहली फिल्म विक्की कौशल की “सरदार उधम” थी, जिसे देश के सभी हिस्सों और सभी वर्ग के लोगों ने पसंद किया है, और दूसरी फिल्म विद्या बालन की “शेरनी” थी, जिसे भी लोगो ने काफी सराहा है. हालांकि चयन समिति ने विभिन्न मापदंडों पर सभी फिल्मों को परखते हुए आखिरकार ये फैसला किया कि “कूजंगल” ऑस्कर में जाने के सभी मापदंडों पर उचित पैमाने में खड़ी उतरती है.

कूजंगल डायरेक्टर पी एस विनोथराज की डेब्यू फिल्म है, जिसका निर्माण विग्नेश शिवन ने अपनी मंगेतर नयनतारा के साथ मिल कर किया था. विग्नेश की खुशी का ठिकाना नहीं है कि उनकी पहली ही फिल्म ने इतना बड़ा मुकाम प्राप्त कर लिया है कि उसे ऑस्कर अवॉर्ड के लिए देश की तरफ से मनोनीत किया गया है.

Advertisement

कूजंगल के निर्माता ने ट्वीट कर दी फैंस को ऑस्कर के लिए मनोनीत की जाने की सूचना

विग्नेश ने खुद ही ये खबर सबसे पहले ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा किया और ये भी लिखा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा होने से बस दो कदम की दूरी पर है. विग्नेश के उस ट्वीट को कोट करते हुए विनोथराज ने लिखा कि वो लोगों के स्नेह और प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं.

विनोथराज को पहले ही एशियन फिल्म अवॉर्ड्स और टाइगर अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के कैटेगरी में मनोनीत किया जा चुका और टाइगर अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर घोषित भी किया गया था. कूजंगल को भले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स ना भी मिले, पर विनोथराज की पहली ही फिल्म के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद उनके फैंस को उनकी आगे आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें होंगी.

Advertisement
Advertisement
Back to top button