Feature

कंगना रनौत से पहले इन अभिनेत्रियों ने बड़े परदे पर निभाया है प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार

कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रखी है। फिल्म के टीजर में कंगना का लुक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। यहाँ तक की कई स्टार्स भी टीजर को देखकर कंगना के लुक की तारीफ कर चुके हैं।

Advertisement

इस फिल्म को कंगना ही डायरेक्ट कर रही है। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी या अगले साल होगी। इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गयी है। वहीं कंगना से पहले बॉलीवुड फिल्मों में इंदिरा गांधी का किरदार कई और अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं। तो आज हम आपको उन 7 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बड़े परदे पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

1- सरिता चौधरी

इस लिस्ट में टॉप पर अभिनेत्री सरिता चौधरी काबिज है। 2012 में रिली हुई इंग्लिश फिल्म ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ में बंगाली- ब्रिटिश अभिनेत्री सरिता चौधरी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। सरिता द्वारा निभाए गए प्रधामंत्री के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Advertisement

इस फिल्म में उनके अलावा सत्य भाभा, श्रिया सरन, सिद्धार्थ नारायण, अनुपम खेर, शबाना आज़मी भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। इंग्लिश फिल्म ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ सलमान रुश्दी के नॉवेल पर आधारित थी। नॉवेल का नाम भी ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ था। आपको बता दे कि इस फिल्म को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था।

2. लारा दत्ता

2021 में बड़े परदे पर रिलीज हुई फिल्म बेल बॉटम में लारा दत्ता प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज किया गया था तब लारा के इंदिरा गांधी वाले लुक को देखकर दर्शक काफी हैरान हो गए थे। अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि ये रोल निभाना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था।

बेल बॉटम में लारा के अलावा अक्षय कुमार वाणी कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पायी लेकिन लारा के अभिनय की तारीफ की गयी थी।

Advertisement

3. किशोरी शहाणे

विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी। इस फिल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार किशोरी शहाणे निभाती हुई दिखाई दी थी। हालांकि इस फिल्म में उनको लेकर ज्यादा चर्चा नहीं की गयी क्योंकि विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में नरेंद्र मोदी बने हुए थे।

इस फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। विवेक, किशोरी के अलावा इस फिल्म में मनोज जोशी, बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे।

4. सुप्रिया विनोद

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इंदु सरकार ने 2017 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री सुप्रिया विनोद इंदिरा गाँधी का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थी। उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया था।

Advertisement

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कृति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर शीबा चड्ढा और मानव विज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सुप्रिया विनोद का इस फिल्म में ज्यादा बड़ा रोल नहीं थी। इस फिल्म में इंदिरा गाँधी जी का किरदार निभाने के बाद वो ‘एनटीआर: कथानायकुडु’ और ‘एनटीआर: महानायकुडु’ में भी इंदिरा गाँधी के किरदार को निभाते हुए दिखाई दी थी।

5. अवंतिका अकेरकर

बाल ठाकरे के ऊपर बनी फिल्म “ठाकरे” बड़े परदे पर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बाल ठाकरे का मुख्य किरदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार अवंतिका अकेरकर ने निभाया था। हालांकि उनके द्वारा निभाए गए किरदार को जयादा नोटिस नहीं किया गया था क्योंकि बाल ठाकरे बने नवाजुद्दीन ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी। इस फिल्म को अभिजीत पांसे ने डायरेक्ट किया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button