स्पोर्ट और सिनेमा को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। बॉलीवुड इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स दोनों ही अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। बॉलीवुड जहां हर साल नई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करते हुए लोगों का मनोरंजन करता है। वहीं स्पोर्ट्स में भी हमें अलग-अलग खेलों के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त होता है।
अब आप सोच रहे हैं कि हम बॉलीवुड और स्पोर्ट्स दोनों की बातें क्यों कर रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड ऐसी जगह है, जहां आपको डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर हर फील्ड के माहिर सितारे मिल जाएंगे। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जो नेशनल लेवल के स्पोर्ट्स प्लेयर रह चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों से परिचय कराते हैं जिन्हें खेलों में काफी दिलचस्पी है। तो चलिए बताते हैं कि आपके कौन से पसंदीदा सितारों का किन स्पोर्ट्स से नाता है।
ये बॉलीवुड सितारे स्पोर्ट्स से रखते हैं ताल्लुक
1. साकिब सलीम
बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम ने बी टाउन में अभिनय करने से पहले क्रिकेट को बतौर करियर चुना था। बचपन में विराट कोहली और वो एक साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं। शुरुआती दौर में साकिब ने जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया। मॉडलिंग के अवसरों की तलाश में मुंबई आने से पहले उन्होंने दिल्ली के लिए भी क्रिकेट खेला था। बाड़े बॉलीवुड ने साकिब को अपना लिया और अब वो फिल्म इंडस्ट्री में ही एक्टिव हैं।
2. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के माहिर खिलाड़ी हैं। अक्षय मार्शल आर्ट्स सीखने बैंकॉक गए थे और इसके बाद पांच साल उन्होंने थाइलैंड में रहकर थाई बॉक्सिंग भी सीखी थी। इसके अलावा अक्षय ताइक्वांडो में भी ब्लैक बेल्ट हैं। अक्षय की एक्शन फिल्मों में आप उनके इस हुनर की झलक देखने को मिलती है। अपने एक्शन सीन्स में वो अपने स्किल का भरपूर उपयोग करते हैं।
3. दीपिका पादुकोण
अभिनय के अलावा बॉलीवुड दिवा दीपिका पादुकोण बैडमिंटन में भी माहिर हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन के स्टार रह चुके हैं। ऐसे में बचपन से दीपिका का रुझान भी बैडमिंटन की ओर था और उन्होंने अपने पिता से इसकी ट्रेनिंग भी ली है। फिल्मों में अभिनय के अलावा दीपिका चैरिटी मैचों के लिए बैडमिंटन भी खेलती हैं। आप में से काफी लोग उनके इस हुनर से शायद अंजान होंगे।
4. जेनेलिया डिसूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और गजब की खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। लेकिन जेनेलिया को कॉलेज के दिनों में खेलकूद में भी काफी रुचि थी। अभिनय को अपना फुल टाइम करियर बनाने से पूर्व वह स्टेट लेवल एथलीट होने के साथ ही स्प्रिंटर और नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं।
5. सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और स्टूडेंट ऑफ द इयर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं। उन्हें बास्केटबॉल और रग्बी काफी पसंद है। अपनी एक्टिंग से लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ दिल्ली हरिकेनस रग्बी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।