हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा को लेकर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान

पिछले काफी समय से हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा चल रहा है। वहीं हाल ही के समय को देखें दर्शक साउथ फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे है। इस साल बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी नहीं चली।
वहीं साउथ की कुछ फिल्में यहाँ आकर अच्छा कारोबार करने में सफल हो गयी। हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा में कौन बेहतर है इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
हिंदी सिनेमा खत्म नहीं हो रहा है- आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “हिंदी सिनेमा इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमें हिंदी फिल्मों के प्रति थोड़ा प्यार दिखाना चाहिए। आज हम यहां बैठकर ओह बॉलीवुड! ओह साउथ करने में लगे हुए है। क्या हम उन फिल्मों की भी बात कर रहे हैं जिन्होंने अच्छा काम करके दिखाया है? साउथ सिनेमा की भी कुछ फिल्में अच्छी नहीं चल पायी है। कुछ फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म करके दिखाया है तो वह काफी अच्छी फिल्में है।
आप मेरी ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को देख लीजिये जिसने अच्छा कारोबार किया है। अच्छी फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। 2 सालों में कोविड-19 की वजह से काफी भारी उठा रही है और अभी भी वह लगातार इस भार को कम करने में लगे हुए है। पिछले दो साल से लगातार सिनेमाघर बंद रहे हैं और अब उन फिल्मों को बड़े परदे पर रिलीज किया जा रहा है जो चल सकती हैं और कुछ फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ही बनी है। हिंदी सिनेमा खत्म नहीं होने वाला है।”
Hindi Cinema is still on, says Alia#aliabhatt #mirchiplus #aliahttps://t.co/atKnl4xUxk
— Mirchi Plus (@mirchiplus) August 2, 2022
Advertisement
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वो डार्लिंग्स में काम कर रही है। उनकी यह फिल्म कल 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इससे वो बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो वो जसमीत के रीन है। इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी काम कर रही है।
My first film as a producer!!!
So excited nervous thrilled emotional to share it with you!!!!AdvertisementDARLINGS TRAILER OUT NOW!https://t.co/EqBIAYNAh7
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 25, 2022