क्यों विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर एक पूर्ण ब्लॉकबस्टर बनने का वादा करती है।

टॉलीवुड की फिल्में ना केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आती है। साउथ फिल्मों के जाने माने सुपरस्टार विजय देवरकाेंडा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए है। साउथ में अपना जादू चलाने के साथ अब वह फिल्म लाइगर के जरिए बॉलीवुड फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने आ रहे है। इतना ही नहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब बॉलीवुड फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
1- ‘लाइगर’ की हीरोइन होगी अनन्या पांडे
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर में उनके विपरीत अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है। इस फिल्म के साथ अनन्या साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। फिल्म लाइगर को पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर के साथ-साथ करण जौहर भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णा, रोनित रॉय, अली. मकरंद देशपांडे और विष्णु रेड्डी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। आपको बता दे कि लाइगर फिल्म को 25 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
2- फिल्म लाइगर का ट्रेलर हुआ रिलीज
इस फिल्म का सबसे पहला ट्रेलर हैदराबाद में लॉन्च किया गया था। और अब हाल ही में फिल्म लाइगर का ट्रेलर मुंबई में भी रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें अनन्या पांडे , विजय देवरकोंडा और रणवीर सिंह स्टेट पर दिख रहे है। और इस वीडियो की खास बात यह है कि विजय देवरकोंडा ने इसमें सिर्फ 199 रूपए की चप्पल पहनी हुई है। जिस पर रणवीर सिंह ने टिप्पणी की है।
3- विजय ने इंवेट में चप्पल पहनने की बताई वजह
बता दे कि, मुंबई ट्रेलर लॉन्च के दौरान विजय देवरकोंडा ने चप्पल पहनी हुई है और रणवीर सिंह ने उनके स्टाइल पर टिप्पणी करते हुए कहा, कि भाई का स्टाइल देखो यह मेरे ट्रेलर लांच पर आए है या फिर मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं। असल में विजय ने इवेंट में चप्पल पहन कर आने की यह वजह बताई, कि फिल्म के किरदार में उनकी काफी गंभीरता मौजूद है और इसीलिए वे चाहते थे कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी उन्हें बिल्कुल सादगी और सिंपल लुक में ही देखा जाए। और विजय देवरकोंडा का यह सादा लुक फैंस को बेहद पसंद आया है। और उनकी इस वीडियो की काफी प्रशंसा भी हो रही है।
A lot of times I wonder –
What is happening , how did I get here?This was one of them.
AdvertisementMumbai ❤️ your love and excitement was touching.
And @RanveerOfficial, big love for you brother. You are full of love ❤️#Liger#LigerTrailer https://t.co/hlGQlyGlEv
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 23, 2022
Advertisement
4- विजय के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साक्षा किया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस तस्वीर में अभिनेता बिना कपड़ों के पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने फिल्म में काम करने के अनुभव को साक्षा किया। उन्होंने लिखा, कि एक फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया और मानसिक एवं शारीरिक रूप से यह मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है। और इसके लिए मैंने अपना सब कुछ दे दिया है।
A Film that took my everything.
As a performance, Mentally, physically my most challenging role.AdvertisementI give you everything!
Coming Soon#LIGER pic.twitter.com/ljyhK7b1e1— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 2, 2022
5- मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड भी गए
विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म में एक हकलाने वाले किक बॉक्सर की भूमिका निभाई है। और अपनी इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी वर्कआउट किया है। यहां तक कि विजय मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड भी गए। फिल्म में जहां विजय को एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में दिखाया गया है तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन को उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाई देंगे। इसलिए यह फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि तेलुगु सिनेमा में अनन्या पांडे और माइक टायसन की यह पहली फिल्म है।