सोशल मीडिया पर हो रही है आरआरआर को बॉयकॉट करने की मांग, सामने आयी बड़ी वजह

आरआरआर थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की बात की जा रही है। जानें क्यों नाराज हैं फैंस और क्यों कर रहे ऐसी डिमांड।
इस वजह से हो रही है आरआरआर को बॉयकॉट करने की डिमांड:
आरआरआर के फैंस मूवी को क्यूं बॉयकॉट करने की डिमांड कर रहे हैं ?: फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर SS Rajamouli के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर (RRR) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज का ऑडियंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब ये फिल्म 25 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध शुरू हो गया और इसे बॉयकॉट की मांग उठने लगी।
इस बात से नाराज हैं फैंस
एनटीआर और रामचरण तेजा के कर्नाटक के रहने वाले फैंस इस बात से नाराज हैं कि फिल्म को कर्नाटक में कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज नहीं किया जा रहा है। इस बात से नाराज फैंस ने सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटआरआरआरइनकर्नाटक हैशटैग के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि, कर्नाटक में फिल्म को कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज ना किया जाना कन्नड़ लोगों की इंसल्ट है। एक यूजर ने फिल्म टिकट बुकिंग साइट का सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि शो केवल हिंदी, तमिल और तेलेगु लैंग्वेजेस में ही अवेलेबल है। यूजर ने लिखा, ‘अगर आप कन्नड़ छोड़कर बाकी सभी लैंग्वेजेस में टिकट जारी करते हैं तो आपकी फिल्म को कर्नाटक में अप्रिशिएट नहीं किया जाएगा।’
वहीं दूसरे यूजर ने कर्नाटक में कन्नड़ लैंग्वेज में फिल्म को रिलीज नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, “कन्नड़ लोगों का बड़ा अपमान, कन्नड़ वर्जन की बुकिंग नहीं पुष्पा और राधेश्याम ने भी यही किया था, इस बार हम टॉलरेट नहीं करेंगे। आपने कर्नाटक में इवेंट क्यों किया था?”
हालांकि, एक तरफ कर्नाटक के रहने वाले फैंस फिल्म को बॉयकॉट करने की डिमांड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे फैंस भी हैं जो फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि” अगर उन्हें फिल्म कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज नहीं करनी थी तो वो इसे कन्नड़ लैंग्वेज में डब क्यों करते? फिल्म को कन्नड़ लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते नज़र आयेंगे।
High time to trend #BoycottRRRinKarnataka.
Stop dumping Telugu on Kannadigas.
KFI heroes may be spineless but Kannadigas are not. @nimmaupendra @NimmaShivanna @ssrajamouli @aliaa08 @ajaydevgn @dasadarshan @KicchaSudeep @rakshitshetty @shetty_rishab @ShyamSPrasad https://t.co/Wyb9IxZ9Tg— anant mahajan | ಅನಂತ ಮಹಾಜನ (@anantmahajan1) March 22, 2022
Advertisement
Telugu hindi shows in ka not kannada shows
AdvertisementWhy @ssrajamouli
Your speech only for interviews..? #BoyCottRRR#BoyCottKVNproduction#BoycottRRRinKarnataka pic.twitter.com/NmvSucitEy— Rocky ⚡Agastya (@ELDorado_Mughor) March 23, 2022
Promise broken…. #BoycottRRRinKarnataka pic.twitter.com/NcrNUDnuwe
— Manoj Gowda (@ManojGo83410034) March 23, 2022
Advertisement
#BoycottRRRinKarnataka @ssrajamouli this is great insult for kannadigas, this is the time to BAN RRR movies in Karnataka, we will welcome only if it is in Kannada, pic.twitter.com/onUvtHzGX5
— Manjunatha.B (@ManjunathaBee) March 22, 2022
Advertisement