पंकज त्रिपाठी से नवाजुद्दीन तक, डेब्यू के समय ऐसे दिखते थे 7 मशहूर ओटीटी सितारे
कोरोना काल के बाद ओटीटी की लोकप्रियता में बढ़ गई है। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने ओटीटी में काम करके अपनी प्रसिद्धी प्राप्त की है। ओटीटी में आज भी कई ऐसे स्टार हैं। जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस तरसते है। और उनकी एक झलक के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार है। आज हम ओटीटी के 7 लोकप्रिय स्टार की पुरानी फोटो देखेंगे।
1- जितेन्द्र कुमार
इन दिनों जितेंद्र कुमार पंचायत 2 के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इन्होंने साल 2014 में वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स से ओटीटी में अपने करियर की शुरूआत की थी। और सीरीज में एक जादूगर का किरदार निभाया था।
2- पंकज त्रिपाठी
मिर्जापुर के कालीन भैया वर्तमान समय में ओटीटी के सुपरस्टार माने जाते हैं। इन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘रन’ में एक छोटा से किरदार से निभाकर हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था। पंकज त्रिपाठी एक समय में होटल में काम करते थे। और आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।
3- मनोज बाजपेयी
वर्तमान समय में मनोज वाजपेयी हिंदी सिनेमा जगत के सबसे हुनरमंद अभिनेता है। हाल ही में आई ‘द फैमिली मैन’ में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए वाहवाही लूटी थी। मनोज वाजपेयी ने साल 1993 में एक टीवी सीरियल ‘शिकस्त’ से डेब्यू किया था
4- प्रतीक गाँधी
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में का मुख्य किरदार निभाने के बाद प्रतीक गाँधी एक ही रात में सुपर स्टार बन गए हैं। हालाँकि बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने साल 2006 में इंग्लिश फिल्म योर्स इमोशनली से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी।
5- राधिका आप्टे
राधिका आप्टे वर्तमान समय में ओटीटी की सबसे लोकप्रिय फीमेल स्टार हैं। हाल ही में उन्होंने ‘घुल’ में निंदा रहीम की भूमिका निभाकर अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दिया था। इससे पहले ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से राधिका ने डेब्यू किया था ।
6- दिव्येंदु शर्मा
मिर्जापुर में मुन्ना भैया की भूमिका निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा भी अब ओटीटी में अपनी पहचान बना चुके हैं। आपको बता दे कि साल 2007 में माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नचले’ से डेब्यू किया था ।
7-नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि ओटीटी के भी सुपरस्टार माने जाते है। अब तक उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया हैं। साल 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ से डेब्यू किया था।