अल्लू अर्जुन ही नहीं बल्कि उनके परिवार के ये 10 सदस्य भी हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार
8 अप्रैल, 1982 चेन्नई में जन्मे एक्टर अल्लू अर्जुन असल जिंदगी में साउथ सिनेमा के सबसे बड़े फिल्मी परिवार से आते हैं। जो कि कोई और नहीं बल्कि अल्लू कोनिडेला परिवार है। जिस परिवार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं।
आज हम आपको इस लेख के जरिए अल्लू अर्जुन की फैमिली के कुछ ऐसे ही मेंबर्स से वाकिफ करने जा रहे हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर या फिर एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
1.) अल्लू रामलिंगय्या:
अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया ,जो दक्षिणी भारत में एक कॉमेडियन के रूप में अपनी एक तगड़ी पहचान रखते हैं, और अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने तकरीबन एक हजार से अधिक फिल्मों में काम किया है।
2.) चिरंजीवी:
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है और आज इनकी नेटवर्थ तकरीबन 1500 करोड़ बताई जाती है।
3.) पवन कल्याण:
साउथ सिनेमा के मेगा स्टार पवन कल्याण ने अपने शानदार अभिनय और एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस के दम पर गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की है। पवन कल्याण के अल्लू अर्जुन से रिलेशन की बात करे तो वे उनके फूफा हैं।
4.) अल्लू अर्जुन:
2003 में आई तेलुगू फिल्म गंगोत्री के साथ साउथ सिनेमा में कदम रखने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन आज ना केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक अच्छी पहचान रखते हैं, और आज इनकी गिनती साउथ सिनेमा के सबसे सफल और मशहूर एक्टर्स में की जाती है।
5.) राम चरण तेजा:
राम चरण तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाते हैं ।असल जिंदगी में अल्लू अर्जुन की बुआ रिश्ते में रामचरण की मां लगती हैं , और इनके पिता साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी जी हैं।
6.) अल्लू सिरीश:
अल्लू सिरीश एक्टर अल्लू अर्जुन के ही छोटे भाई हैं, जो आज एक सक्सेसफुल एक्टर के रूप में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं| बात करें अगर अल्लू सिरीश के फिल्मी कैरियर की, तो इन्होंने साल 2013 में फिल्म “गौरवम” के साथ साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू किया था।
7.) वरुण तेजा:
एक्टर वरुण तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर यंग जेनरेशन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने साल 2014 में आई फिल्म “मुकुंदा” के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। वरुण तेजा के पिता कोई और नहीं बल्कि नागेंद्र बाबू हैं, जो रिश्ते में चिरंजीवी के छोटे भाई हैं।
8.) निहारिका कोनिडेला:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखती हैं, जिन्होंने “ओका मानसू” फिल्म के साथ साल 2016 में अपना डेब्यू किया था।
9.) साई धरम तेज
मेगा स्टार चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा के बेटे साई धरम तेजा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेसफुल एक्टर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं।
साई धरम तेज की साउथ सिनेमा में चित्रलहारी, सुब्रमण्यम फॉर सेल, रिपब्लिक और प्रति रोजू पांडगे जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देखा जा चुकी है।
10.) पांजा वैष्णव तेजा
चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा के बेटे , जिनका नाम पांजा वैष्णव तेजा है, इनकी की बात करें तो ये “उपेना” और “कोंडा पोलम” जैसी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं।